2.9 C
Munich
Friday, January 30, 2026

दुबई एयरपोर्ट पर पूर्णिया का युवक 7 महीने से हिरासत में, एजेंट पर 30 हजार हड़पने और धमकी देने का आरोप

Must read

पूर्णिया।
जिला पूर्णिया के चम्पानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सौराहा वार्ड नंबर-12 निवासी कुमुद पासवान का 26 वर्षीय पुत्र मिथुन पासवान बीते सात महीनों से दुबई एयरपोर्ट की पुलिस हिरासत में बंद है। परिजन लगातार दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक न तो युवक की रिहाई हो सकी है और न ही किसी स्तर पर ठोस कार्रवाई सामने आई है। यह मामला अब मानव तस्करी और फर्जी एजेंटों के नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है।

परिजनों के अनुसार, मिथुन पासवान करीब डेढ़ साल पहले रोजगार की तलाश में दुबई गया था। उसे गोकुलपुर निवासी एजेंट राजेश कुमार मेहता के माध्यम से वीजा बनवाकर विदेश भेजा गया था। शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में मिथुन की पहचान पत्र (आईडी) गुम हो गई। इसी दौरान दुबई एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। परिजनों का कहना है कि मिथुन पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है, इसके बावजूद उसे सात महीने से बंद कर रखा गया है।

पिता कुमुद पासवान का कहना है कि बेटे की रिहाई के लिए जब उन्होंने एजेंट राजेश कुमार मेहता से संपर्क किया, तो उसने भरोसा दिलाया कि 30 हजार 500 रुपये देने पर वह दुबई जाकर मिथुन को छुड़वा लाएगा। परिवार ने किसी तरह पैसे जुटाकर एजेंट को दे दिए, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी न तो मिथुन भारत लौटा और न ही उसकी स्थिति की कोई ठोस जानकारी दी गई। उल्टे एजेंट द्वारा यह कहकर डराया जाने लगा कि कहीं शिकायत की तो तुम भी फंस जाओगे और कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी।

परिजनों का आरोप है कि अब उन्हें इस बात की भी आशंका है कि कहीं उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। बेटे की कोई प्रत्यक्ष सूचना नहीं मिलने से पूरा परिवार गहरे मानसिक तनाव में है। कुमुद पासवान ने स्थानीय थाना, जिला प्रशासन, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित आवेदन दिया है, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस पहल नहीं हो सकी है।

मामले ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि विदेश मंत्रालय की योजनाओं और प्रशिक्षण में भाग लेने वाला युवक दुबई में कैसे फंस गया और इतने लंबे समय तक हिरासत में रहने के बावजूद भारत सरकार की ओर से कोई ठोस हस्तक्षेप क्यों नहीं किया गया। यह घटना उन सैकड़ों युवाओं की सच्चाई को उजागर करती है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाते हैं और फर्जी एजेंटों के जाल में फंसकर कानून के मकड़जाल में उलझ जाते हैं।

परिजनों ने प्रशासन और केंद्र सरकार से मांग की है कि मिथुन पासवान की तत्काल रिहाई के लिए कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप किया जाए तथा एजेंट राजेश कुमार मेहता के खिलाफ ठगी, धमकी और मानव तस्करी के आरोप में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य परिवार को ऐसी पीड़ा न झेलनी पड़े।
एजेंट राजेश कुमार मेहता का कांटेक्ट नंबर 8877 299 301

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article