-3.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026

चंडीगढ़ को मिला नया मेयर, त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी के सौरव जोशी ने मारी बाजी

Must read

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। बीजेपी के सौरव जोशी नए मेयर बने हैं, जिन्हें 18 वोट पड़े हैं। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को आज अपना नया मेयर मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सौरव जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर निर्वाचित हुए हैं। आज आयोजित मेयर चुनाव की प्रक्रिया के तहत नगर निगम के सभी पार्षद सदन में पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।गुरुवार को 11 बजे मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली। अभी सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होगी।

AAP को 11 और कांग्रेस को 7 वोट मिले
बीजेपी के सौरभ जोशी चंडीगढ़ के नए मेयर बन गए हैं। उन्हें 18 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी को 11 और कांग्रेस के खाते में 7 वोट आए। सबसे पहले कांग्रेस के पार्षदों ने वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी गुरप्रीत गब्बी के समर्थन में 7 वोट मिले, जिनमें 6 पार्षदों के वोट शामिल रहे, जबकि सातवां वोट सांसद मनीष तिवारी का बताया गया।

वहीं, बीजेपी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवार सौरव जोशी को कुल 18 वोट पड़े। बहुमत हासिल करने के साथ ही सौरव जोशी ने मेयर पद पर जीत दर्ज ली।

कौन-कौन थे प्रत्याशी?
मेयर पद के लिए बीजेपी से सौरभ जोशी, आम आदमी पार्टी से योगेश ढींगरा और कांग्रेस से गुरप्रीत गाबी।

वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी से जसमनप्रीत, आम आदमी पार्टी से मुनव्वर और कांग्रेस से सचिन गालव, जबकि डिप्टी मेयर के लिए रामचंद्र यादव निर्दलीय खड़े हैं।

डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से सुमन, आम आदमी पार्टी से जसविंदर और कांग्रेस से निर्मला देवी उम्मीदवार हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article