-3.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026

11 साल पहले किया था डेब्यू, नहीं खेला एक भी विश्व कप, इस बार भी मंडरा रहे खतरे के बादल

Must read

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच बाकी है, जो 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएगा। इसके बाद सीधे 7 फरवरी को ही इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा।टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी अपनी तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस बीच एक ​भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन वो मैच खेल पाएगा कि नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
संजू सैमसन को लेकर टीम इंडिया में टेंशन
हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की। संजू को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस बीच जो चार मैच अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए हैं, उसमें उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। संजू को अपनी मनपसंद ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन इसके बाद भी वे एक एक रन के लिए तरस रहे हैं। जब टीम इंडिया का ऐलान इस विश्व कप के​ लिए किया गया था, तब संजू पहली च्वाइस के विकेट कीपर और ओपनर थे, लेकिन अब लगता कि है कि स्थितियां बदल रही हैं। न्यूजीलैंड सीरीज के पहले तीन मैचों में इशान किशन ने तीसरे नंबर पर आकर भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। उसके बाद वे बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।
साल 2015 में किया था संजू सैमसन ने डेब्यू
संजू सैमसन ने साल 2015 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से वे लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे। लेकिन अब जब उनके पास टी20 विश्व कप खेलने और जीतने का मौका है तो उनका फार्म जवाब दे रहा है। अपने करीब दस साल के टी20 इंटरनेशनल करियर में संजू ने 56 मैचखेलकर 1072 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक हैं। संजू सैमसन इस फॉर्मेट में 24.36 के औसत और 147.86 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मैच संजू के लिए बहुत अहम
अब भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का एक मैच बाकी है, जो 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे 7 फरवरी को टी20 विश्व कप के लिए मैदान में उतरेगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिरी टी20 मैच में संजू सैमसन कैसा खेल दिखाते हैं। वैसे तो ये भी कहा जा सकता था कि इस आखिरी मैच से ही संजू प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाएंगे, लेकिन मैच चूंकि तिरवनंतपुरम में है, जो कि संजू का होमग्राउंड है, इसलिए वे खेलेंगे तो पक्का, लेकिन बल्ले​बाजी कैसी करेंगे, ये कहना मुश्किल है। संजू को अपने घर पर जो लाइफ लाइन मिलेगी, उसे वे कैसे भुनाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article