राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज में गुरुवार को भगवान महावीर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस पावन अवसर पर नगरवासियों द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 09 बजे स्थानीय जैन मंदिर से हुआ. यात्रा गर्ल्स स्कूल रोड, एनएच 106 होते हुए गणपतगंज बाजार पहुंची. जहां से दुर्गा मंदिर रोड होते हुए यह यात्रा मारवाड़ी टोला तक गई और अंत में दुर्गा मंदिर के पीछे की सड़क से होती हुई पुनः जैन मंदिर परिसर में संपन्न हुई. शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन, उनके सिद्धांतों, त्याग, तपस्या और अहिंसा के संदेश को दर्शाती आकर्षक झांकियां, सजे-धजे रथ और बैंड-बाजे शामिल थे. महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पारंपरिक वेशभूषा में सजकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ यात्रा में सम्मिलित हुए. पूरे नगर में ””अहिंसा परमो धर्मः”” और ””भगवान महावीर की जय”” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी. जिससे वातावरण आध्यात्मिकता और शांति से भर गया. शोभायात्रा के सफल आयोजन में स्थानीय समाजसेवियों, युवा संगठनों एवं जैन समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह आयोजन नगरवासियों के लिए न सिर्फ आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि भगवान महावीर के अमूल्य सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सुंदर माध्यम भी साबित हुआ.
महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, अहिंसा परमो धर्मः के नारों से गुंज उठा शहर
