12 C
Munich
Friday, April 4, 2025

ज्ञान विज्ञान समिति करेगी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक

Must read

इस बैठक में धरती के बढ़ते तापमान (हिट वेव) से बचाव को लेकर चर्चाएं हुई और बैठक में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करने के साथ पौधे लगाने पर बल दिया

ज्ञान विज्ञान समिति गया द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक खादी ग्रामोद्योग समिति लक्खीबाग मानपुर में मोहन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में की. इस बैठक में धरती के बढ़ते तापमान (हिट वेव) से बचाव को लेकर चर्चाएं हुई और बैठक में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू करने के साथ पौधे लगाने पर बल दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया के भ्रामक बातों से बचने के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कृषि कार्य करने पर जोर दी गयी. वहीं, बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन व आर्थिक विकास से संबंधित बातें हुई. इस दौरान पटना में संपन्न राज स्तरीय कैडर कैंप की रिपोर्टिंग व जिला स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन करने के लिए सांगठनिक तैयारी पर चर्चा की गयी. ज्ञान विज्ञान समिति गया द्वारा आगामी समय में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सेमिनार व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता रहे महेंद्र शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया. बैठक मे कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव सुरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव शशि कुमार, रविकांत कुमार, मथुरा प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद सक्रिय रूप से शामिल हुए.
- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article