जहानाबाद। जिले के रहने वाले राजू की पत्नी रीता (22) पिछले 14 जून से लापता है। रीता पांच महीने की गर्भवती है और अचानक इस तरह गायब हो जाने से पति राजू समेत पूरे परिवार की चिंता बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रीता ने घर से यह कहकर निकली थी कि भाभी के घर शादी में जा रही है। लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। काफी देर बीत जाने के बाद राजू ने जब अपनी पत्नी को फोन किया तो नंबर बंद आ रहा था। परिजन और रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका।
राजू ने बताया कि रीता की तबीयत भी पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उसकी देखभाल के लिए परिवार पूरा ध्यान दे रहा था। अचानक इस तरह उसका चले जाना समझ से बाहर है। राजू ने कहा कि पत्नी गर्भवती है और इस हाल में वह कहां गई होगी, यह सोचकर दिल घबरा जाता है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी पत्नी को तलाश कर उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जाए।
परिवार ने थाने में लिखित शिकायत देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि रीता की तलाश की जा रही है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कराई जा रही है और सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी इस घटना को लेकर लोगों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है