15.4 C
Munich
Friday, April 11, 2025

मानसी नपं पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न, विजयी उम्मीदवारों सहित समर्थकों में खुशी

Must read

मानसी. नगर पंचायत में गुरुवार को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाया. बताते चलें कि मानसी नगर पंचायत अंतर्गत खुटिया में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो चुनावी मैदान में अखिलेश कुमार एवं पवन कुमार हीरा के बीच मुकाबला था. जिसमें अखिलेश कुमार को 887 एवं पवन कुमार हीरा को 796 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार 91 वोट से अखिलेश कुमार ने तीसरी बार अपनी जीत दर्ज की. जबकि चकहुसैनी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें अशोक कुमार विद्यार्थी को 325, पंकज कुमार सिंह को 265 एवं मनीष सिंह को 167 मत प्राप्त हुए. जिसमें अशोक कुमार विद्यार्थी 58 मत से विजयी घोषित किये गये. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही अखिलेश कुमार एवं अशोक कुमार विद्यार्थी के समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाया. मौके पर समर्थक कौशल सिंह, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार ,पूर्व सरपंच नवल कुमार ,ललन कुमार ,पंकज कुमार ,रुपेश कुमार ,पप्पू यादव, विद्यानंद यादव, अनिल कुमार, रणधीर कुमार, राजीव कुमार ,संजीव, मिथलेश यादव , पिंटू कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों ने बधाई दी.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article