7.7 C
Munich
Friday, April 11, 2025

जयंती पर याद किये गये डॉ सैमुअल हैनीमैन

Must read

असरगंज. नगर पंचायत असरगंज के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल क्रिश्चियन फेड्रिक हैनीमैन की 270वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख चिकित्सक डॉ सुधीर रंजन सिंह, डॉ एसपी शर्मा, डॉ शिवकुमार पूर्वे, डॉ संजय उपाध्याय, समाजसेवी डॉ राकेश कुमार एवं डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ राकेश कुमार ने कहा कि होम्योपैथिक का मूल मंत्र सम समयः समयति यानी समानता रूपी चिकित्सा पद्धति है. उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक पद्धति को दबाने के लिए डॉक्टर हैनीमैन को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी. बावजूद 21वीं सदी में पूरे विश्व में लगभग ढाई सौ देशों में होम्योपैथिक का प्रचलन है. खासकर भारत में प्रत्येक घरों तक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पहुंच चुका है और रोगी दवा के सेवन से ठीक भी हो रहे हैं. समारोह में चिकित्सकों ने डॉ सैमुअल हैनीमैन के जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को सुगम, सुलभ एवं सस्ती चिकित्सा पद्धति बताया.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article