12.7 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान लगाएंगे क्लास? लद्दाख में शूटिंग निपटाकर लौटे सुपरस्टार

Must read

सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग से लौट आए हैं। बीते रोज सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था।

सलमान खान बीते हफ्ते बिग बॉस-19 के सेट से दूर थे और अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे। अब सलमान खान मुंबई वापस लौट आए हैं और बिग बॉस-19 के इस वीकेंड के वॉर को होस्ट करते नजर आ सकते हैं। साथ ही सलमान खान अपने नए लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सुपरस्टार, जिन्हें पहले शूटिंग के दौरान मूंछों में देखा गया था, ने एयरपोर्ट पर क्लीन शेव अवतार से प्रशंसकों को चौंका दिया। सिर से पांव तक काले रंग के कपड़े पहने सलमान ने काले रंग की पूरी बाजू की टी-शर्ट, मैचिंग ब्लैक पैंट और ब्लैक लेदर कैप में कैज़ुअल लेकिन शार्प लुक अपनाया। उन्होंने अपने लुक को शर्ट पर लटके टिंटेड सनग्लासेस से और भी बेहतर बनाया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, सलमान भीड़ के बीच तेज़ी से चलते हुए अपने नए स्टाइल स्टेटमेंट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे।

मूंछों वाले लुक की हो रही चर्चा
इस बदलाव ने गलवान की लड़ाई को लेकर चर्चा को और बढ़ा दिया है, जहां सलमान एक दमदार और गंभीर भूमिका में नजर आएंगे। जहां उनके ऑन-स्क्रीन लुक में उनकी मूंछें दमदार हैं, वहीं एयरपोर्ट पर उनकी क्लीन-शेव उपस्थिति ने प्रशंसकों को स्टार के एक अलग रूप की झलक दिखाई। सलमान खान ने हाल ही में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद ऑनलाइन हलचल मचा दी थी। अभिनेता की अगली फिल्म 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है।

लद्दाख के उपराज्यपाल के साथ शेयर की थी तस्वीरें
लद्दाख के उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड आइकन सलमान खान ने लेह के राज निवास में माननीय उपराज्यपाल श्री कविंदरगुप्ता से शिष्टाचार भेंट की।’ नीली शर्ट और डेनिम जींस पहने, अभिनेता कविंदर गुप्ता के साथ एक सुखद मुलाकात का आनंद लेते हुए देखे गए। उन्हें लद्दाख के उपराज्यपाल से एक थंगका कैनवास पेंटिंग भी मिली, जिसमें पारंपरिक बौद्ध कला शैली में बुद्ध के जीवन के दृश्यों को दर्शाया गया है।

लद्दाख के सेट से वायरल हुई थी तस्वीरें
एक प्रशंसक ने उनके एक्स हैंडल पर सेट से सलमान खान की तस्वीरें साझा कीं। अभिनेता स्थानीय लोगों और सैन्य कर्मियों के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दिए। मोशन पोस्टर में सलमान खून से लथपथ, युद्ध में घायल, वर्दी पहने, गहरी मूंछों वाले और अपने हाव-भाव से देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखाई दे रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म सिकंदर को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के बाद, इस फिल्म को उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी के रूप में देखा जा रहा है।

वीकेंड का वॉर होस्ट करेंगे सलमान
बता दें कि बिग बॉस-19 इन दिनों छाया हुआ है और आए दिन घरवाले सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। बीते हफ्ते सलमान खान ने वीकेंड का वॉर होस्ट नहीं किया था। लेकिन अब सलमान खान मुंबई लौट आए हैं और माना जा रहा है कि इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसका प्रोमो जारी नहीं किया है। अब देखना होगा कि क्या सलमान खान ही इस हफ्ते वीकेंड का वॉर होस्ट करेंगे या नहीं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article