-0.3 C
Munich
Friday, January 2, 2026

ईरान में भी भड़का बड़ा जेन Z आंदोलन, जानें सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ क्यों हुई भारी बगावत?

Must read

ईरान में भी युवा पीढ़ी (जेन-जी) का आंदोलन शुरू हो चुका है। जनता सड़कों पर उतर चुकी है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है।तेहरानः नेपाल के बाद अब ईरान में भी जेन Z सड़कों पर उतर चुका है। तेहरान की सड़कों पर नारे लग रहे हैं.. दिस इज द फाइनल बैटल.. यानी ये निर्णायक लड़ाई है। इस नारे का सीधा मतलब है कि ईरान की अवाम सूप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ निर्णायक युद्ध में उतर गई है। सड़क से लेकर शॉपिंग मॉल्स तक में प्रदर्शन हो रहा है। खलीफा की आर्मी प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट चला रही है। बावजूद इसके भीड़ पीछे हटने को राजी नहीं है..लेकिन सवाल उठता है कि अचानक ईरान की अवाम इतनी आक्रमक क्यों हो गई?
ईरान में क्यों सड़कों पर उतरा जेन Z?
ईरान में आखिर अचानक सुप्रीम लीडर के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन क्यों होने लगे। आइये आपको इसके प्रमुख कारण बताते हैं। इसकी पहली वजह ईरान की चरमराती अर्थव्यवस्था है। दूसरा कारण सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की नीतियां हैं। ईरान में जेन जी के प्रदर्शन की शुरुआत आर्थिक संकट की वजह से हुई। शुरुआती प्रदर्शन तेहरान के दुकानदारों और व्यापारियों ने किया, लेकिन इस प्रदर्शन में फिर हर वर्ग जुड़ता गया… क्योंकि ईरान भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। अमेरिकी प्रतिबंध और क्षेत्रीय युद्धों की वजह से ईरान की मुद्रा ऑल टाइम लो पर पहुंच गई है। रविवार को रियाल की कीमत डॉलर के मुकाबले 14 लाख तक पहुंच गई…इससे ईरान में महंगाई बढ़ रही है। रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे लोग भयानक गुस्से में हैं।

ईरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प
ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। सोमवार और मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने तेहरान और मशहद में सुरक्षा बलों का सामना किया। विरोध प्रदर्शनों और सड़क पर हुई झड़पों के बीच अधिकारियों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। ईरानी विपक्षी समूह नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरान (एनसीआरआई) ने रिपोर्ट किया कि तेहरान में जुमहूरी भीड़ पर बड़ी संख्या में भीड़ ने मार्च किया और पास के इलाकों जैसे नासेर खोसरो स्ट्रीट और इस्तांबुल स्क्वायर में चले गए। तेहरान के केंद्रीय हिस्सों में प्रमुख सरकारी और व्यावसायिक क्षेत्रों के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच सड़क झड़पें हुईं। पुलिस ने शहर के केंद्र में को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और डंडे इस्तेमाल किए।

प्रदर्शनकारियों ने लगाए “बेशरम! बेशरम!” के नारे
प्रदर्शनकारियों ने “बेशरम! बेशरम!” के नारे लगाए और उन्होंने भी सुरक्षाबलों पर जवाबी हमले किए। इससे सुरक्षा बल कई क्षेत्रों से पीछे हटने पर मजबूर हुए। देशभर में व्यापारियों की हड़तालें और विरोध जारी रहे, तेहरान के ग्रैंड बाजार, लालेहजार स्ट्रीट, नासेर खोसरो और इस्तांबुल स्क्वायर सहित प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने सत्ता में बैठे धर्मगुरुओं के पतन और नेतृत्व के इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। ऑनलाइन वीडियो में तेहरान के ग्रैंड बाजार के एक बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शनकारियों को “डरो मत, हम सब साथ हैं” के नारे लगाते और सुरक्षा बलों को बेशरम कहते दिखाया गया।अन्य फुटेज में बाजार क्षेत्रों में “तानाशाह को मौत” के नारे लगाते हुए व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की गई, और राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के इस्तीफे की मांग की गई।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article