जिला नेपाल से एक बेहद चिंताजनक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल जी ने मीडिया को सूचना दी है कि दिनेश नामक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। लापता युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है, जो मजदूरी के सिलसिले में तमिलनाडु गया हुआ था और वहीं लेबर का कार्य करता था।
परिजनों के अनुसार दिनेश 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर केरल स्टेशन के आसपास मौजूद था। उसी रात करीब 9 बजकर 25 मिनट पर उसकी अपने परिवार से आखिरी बार बातचीत हुई थी। बातचीत के कुछ ही मिनटों बाद दिनेश का मोबाइल फोन बंद हो गया, जिसके बाद से उसका कोई भी संपर्क नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि दिनेश केरल स्टेशन से अचानक लापता हो गया और उसके बाद से न तो उसका कोई सुराग मिला है और न ही किसी परिचित या सहकर्मी को उसके बारे में कोई जानकारी है। परिवार ने अपने स्तर से हर संभव जगह तलाश की, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।
इस घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। दिनेश घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य था और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। अचानक इस तरह गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। परिजनों का कहना है कि न तो दिनेश का किसी से कोई विवाद था और न ही वह किसी परेशानी में था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मीडिया को सूचना दे दी गई है और परिजन प्रशासन से जल्द से जल्द खोजबीन की मांग कर रहे हैं। 15 जनवरी 2026 से अब तक दिनेश का कोई पता न चलना पूरे इलाके में चिंता और सनसनी का विषय बना हुआ है।
परिवार ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित राज्यों की पुलिस से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द दिनेश का पता लगाया जाए, ताकि परिजनों को राहत मिल सके।
यह मामला अब न केवल एक परिवार की पीड़ा बन गया है, बल्कि हजारों प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
