अजित पवार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुणे में एक सभा के दौरान बीजेपी पर लूट और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति के साथ रहने वाली अजित पवार की एनसीपी, पिंपरी-चिंचवड़ के निकाय चुनाव में महायुति से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। इस बीच अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य की राजनीति में ‘परमाणु बम’ फोड़ दिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी ही सहयोगी पार्टी भाजपा के खिलाफ सीधा युद्ध छेड़ दिया है। दरअसलष पिंपरी-चिंचवड़ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार जिस अंदाज में बरसे, उसने महायुति (BJP-NCP-Sena) के भविष्य पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
. “BJP ने PCMC को लूट का अड्डा बनाया”
अजित पवार ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि पिंपरी-चिंचवड़ महानगर पालिका (PCMC) में भाजपा ने टेंडरों की ‘रिंग’ बनाकर भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, “विकास के नाम पर जनता के पैसों की जमकर बंदरबांट की गई है और शहर के संसाधनों को लूटा गया है।”
2. “मेरे पास हफ्ताखोरी के सबूत हैं”
अजित पवार ने सबसे सनसनीखेज आरोप ‘हफ्ताखोरी’ को लेकर लगाया। उन्होंने खुलेआम कहा, “भाजपा शहर में हफ्ता वसूली करती है और इसके पुख्ता सबूत मेरे पास हैं। सत्ता की मस्ती और नशा इनके सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर में दिनदहाड़े लुटेरों की टोली घूम रही है।”
3. बिना नाम लिए विधायक महेश लांडगे पर प्रहार
अजित पवार ने भाजपा विधायक महेश लांडगे की तरफ इशारा करते हुए उनकी संपत्ति पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “शहर के कुछ खास लोगों की प्रॉपर्टी अचानक कैसे बढ़ गई? यह बेहिसाब पैसा कहां से आया? इसकी जांच होनी चाहिए।”
4. केंद्रीय मंत्री मोहोल और ‘पासपोर्ट कांड’ पर घेराअजित पवार ने केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल पर भी गंभीर सवाल दागे। उन्होंने एक भगोड़े का जिक्र करते हुए पूछा-
उसे पासपोर्ट किसने और किसके दबाव में दिलाया?
उसे विदेश भागने में किसने मदद की?
वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर फरार कैसे हुआ?
5. “70 हजार करोड़ के आरोप लगाने वालों के साथ बैठा हूं”
अजित पवार ने खुद पर लगे पुराने आरोपों का दर्द और तंज भी बयां किया। उन्होंने कहा, “मुझ पर 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए गए थे, लेकिन आज विडंबना देखिए कि मैं उन्हीं आरोप लगाने वालों के साथ सत्ता में बैठा हूं।”
अजित पवार ने अपनी ही सहयोगी पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- “BJP ने PCMC को लूट का अड्डा बनाया”
