5.6 C
Munich
Friday, January 30, 2026

Ajit Pawar Net Worth: करोड़ों का घर और जमीनें, लग्जरी गाड़ियां… बारामती में जिस ‘दादा’ का चलता था सिक्का, उनके पास कितनी थी दौलत?

Must read

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज, 28 जनवरी 2026 को एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया। बारामती के आकाश में हुए इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे महाराष्ट्र को शोक में डुबो दिया है। आइए जानते हैं उनकी कितनी नेटवर्थ थी? महाराष्ट्र की राजनीति में ‘दादा’ के नाम से मशहूर और रिकॉर्ड 6 बार उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार (Ajit Pawar) अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार सुबह बारामती में हुए एक दुखद विमान हादसे ने उनके सफर पर विराम लगा दिया। कड़क मिजाज और प्रशासनिक पकड़ के लिए जाने जाने वाले अजित पवार न केवल राजनीतिक रूप से सशक्त थे, बल्कि वे महाराष्ट्र के सबसे अमीर राजनेताओं में से भी एक थे। चुनाव आयोग को सौंपे गए उनके आखिरी हलफनामे के मुताबिक, अजित पवार (Ajit Pawar net worth) और उनके परिवार के पास 124 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति थी। अजित पवार के पास भले ही कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (LIC) नहीं थी, लेकिन उनका बैंक बैलेंस किसी को भी हैरान कर सकता है। हलफनामे के अनुसार:

कैश और बैंक डिपॉजिट: पवार परिवार के पास करीब 14.12 लाख रुपये कैश और अलग-अलग बैंक अकाउंट में 6.81 करोड़ से ज्यादा जमा हैं। इसमें अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के खातों में 3-3 करोड़ रुपये का बैलेंस शामिल है।
शेयर बाजार में निवेश: उन्होंने शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में करीब 24 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था, जबकि उनके बच्चों और पत्नी ने भी इसमें लाखों रुपये लगाए हैं।
ज्वेलरी: पवार के पास 38 लाख रुपये के जेवर थे, वहीं सुनेत्रा पवार के पास 1.19 करोड़ रुपये की भारी-भरकम ज्वेलरी है।
बारामती की जमीन और आलीशान घर
अजित पवार की असली ताकत उनकी अचल संपत्ति में झलकती है। बारामती से लेकर मुंबई और दिल्ली तक उनका साम्राज्य फैला हुआ था:

खेती की जमीन: उनके और उनकी पत्नी के नाम पर करीब 13.21 करोड़ रुपये की कृषि योग्य भूमि और 37 करोड़ रुपये की गैर-कृषि भूमि दर्ज है।
आलीशान आशियाने: अजित पवार के नाम पर 4 घर हैं (जिनकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है), जबकि सुनेत्रा पवार के नाम पर 22 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 4 अन्य फ्लैट और घर दर्ज हैं। इसके अलावा पुणे में उनकी ₹11 करोड़ की एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है।
महंगी गाड़ियों का शौक
भले ही वे सादगी पसंद दिखते थे, लेकिन उनके बेड़े में 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और खेती के लिए आधुनिक ट्रैक्टर जैसे वाहन शामिल थे, जिनकी कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई थी। अजित पवार पर करीब 21.39 करोड़ रुपये का कर्ज भी था, लेकिन उनकी कुल संपत्ति के सामने यह बहुत कम थी। आज उनके निधन के साथ बारामती ने अपना सबसे रईस और प्रभावशाली बेटा खो दिया है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article