-3.3 C
Munich
Saturday, January 24, 2026

‘बालिका वधू’ की मशहूर एक्ट्रेस बनीं बिजनेसवुमन, शार्क टैंक इंडिया में पेश किया अपना ब्रांड, शो पर मिला रियलिटी चैक

Must read

हा मर्दा शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में अपने फिटकरी से बने अंडरआर्म रोल-ऑन ब्रांड को लेकर आईं, जिसकी कीमत 999 रुपये थी। शार्क्स ने इसकी ज्यादा कीमत पर सवाल उठाए। टीवी एक्ट्रेस के मार्केटिंग गेम पर भी बात की।टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा मर्दा, जिन्हें हिट सीरियल ‘बालिका वधू’ में गहना के रोल के लिए जाना जाता है। वे शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में आने वाली हैं, जहां उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद अपना कॉन्फिडेंस खोने और बच्चे के जन्म के बाद बॉडी से आने वाली बदबू के बारे में नेशनल टेलीविजन पर पहली बार खुलकर बात की। हाल ही में एंटरप्रेन्योर बनीं एक्ट्रेस ने शो में अपने पर्सनल केयर ब्रांड फिटकू, जो फिटकरी वाला अंडरआर्म रोल-ऑन है। उसके लिए पिच करने आई। इस दौरान उन्होंने अपने ब्रांड की खूबी बताई, लेकिन शार्क्स के सवालों ने उन्हें हैरान कर दियाशार्क टैंक इंडिया में नजर आएंगी नेहा मर्दा
अपनी पिच के दौरान नेहा ने बताया, ‘मेरी प्रेग्नेंसी के बाद मुझे अपने बॉडी ओडर से थोड़ी दिक्कत होने लगी। एक एक्टर होने के नाते उस दिन मेरा कॉन्फिडेंस हिल गया था। इसे ठीक करने के लिए कुछ भी काम नहीं आया, जो एक पर्सनल प्रॉब्लम के तौर पर शुरू हुआ। वह जल्द ही एक बिजनेस आइडिया बन गया।’शार्क्स के सवाल से परेशान हुई नेहा मर्दा
अनुपम मित्तल ने प्रोडक्ट की खुशबू के दावे पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘इस खुशबू का मतलब क्या है? क्या यह सिर्फ एक दिखावा है?’ खासकर इसलिए क्योंकि रोल-ऑन 100% नेचुरल होने और 24 घंटे तक ताजगी देने का दावा करता है। इस बीच नमिता थापर ने कीमत पर चिंता जताते हुए कहा, ‘200 रुपये में डियो मिलते हैं… 100 रुपये में भी मिलते हैं और आपका 999 रुपये का है। क्या इंडिया इससे रिलेट कर पाएगी?’ उठाए गए इन मुख्य पॉइंट्स में से एक नेहा का सेलिब्रिटी स्टेटस था। पैनल ने सवाल किया कि क्या एक टेलीविजन स्टार के तौर पर उनकी पॉपुलैरिटी ने ब्रांड की मार्केटिंग और सेल्स को बढ़ाने में काफी मदद की है।

शार्क टैंक इंडिया में इस जज की हुई वापसी
इस सीजन में पुराने शार्क अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल और विराज बहल के साथ अमित जैन भी जज के तौर पर वापसी कर रहे हैं। इस बार पैनल में मिनिमलिस्ट के मोहित यादव, जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल, फिक्सडर्मा की फाउंडर शैली मेहरोत्रा, साथ ही हार्दिक कोठिया और वरुण अलाघ भी शामिल हो रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article