बीमा लोकपाल परिषद (CIO) की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के नाम और उनके खिलाफ आई शिकायतों का जिक्र है।
देश में इलाज का खर्च लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऊपर से, महंगी दवाओं ने आम आदमी की आर्थिक समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा दिया है। ऐसे में, आज के इस समय में एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है। हेल्थ इंश्योरेंस आपके और आपके परिवार के इलाज में होने वाले भारी-भरकम खर्च से सुरक्षा देता है। हालांकि, बीते कुछ समय से इंश्योरेंस कंपनियों की मनमानी आम लोगों के लिए अलग से मुसीबतें खड़ी कर रही हैं। यहां हम कुछ ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में जानेंगे, जिनके खिलाफ सबसे कम शिकायतें मिली हैं।
बीमा लोकपाल परिषद (CIO) की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के नाम और उनके खिलाफ आई शिकायतों का जिक्र है। CIO की इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा शिकायतें और सबसे कम शिकायतों वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट है। यहां हम उसी लिस्ट से 5 ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के नाम बताएंगे, जिनके खिलाफ सबसे कम शिकायतें मिली हैं।
इन कंपनियों के खिलाफ नहीं मिली एक भी शिकायत
बीमा लोकपाल परिषद (CIO) की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक Shriram Life Insurance, Aegon Life Insurance, Edelweiss Tokio Life Insurance, L&T General Insurance और IndiaFirst Life Insurance कंपनी के खिलाफ एक भी शिकायत नहीं मिली। हालांकि, इसकी कई वजहें भी हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि अपने या अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से पहले सभी जरूरी बातें जैसे- प्रीमियम कितना है, पॉलिसी में कौन-कौन सी बीमारियां कवर नहीं हैं, पॉलिसी के साथ कौन-से अस्पताल जुड़े हुए हैं, आपका नजदीकी अस्पताल जुड़ा है या नहीं, आप जिस कंपनी से पॉलिसी खरीद रहे हैं उसका सेटलमेंट रिकॉर्ड कैसा है, आदि।
कंफ्यूज हैं तो जरूर लें एक्सपर्ट की सलाह
अगर आप अपने लिए एक अच्छे हेल्थ इंश्योरेंस का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। बिना सलाह-मशविरा किए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना एक गलत कदम भी साबित हो सकता है।