13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

बिग बॉस 19 में होगा शॉकिंग डबल एविक्शन, प्रणित के फैसले से इन दो को लगेगा 440 वोल्ट का झटका?

Must read

प्रणित मोरे को पिछले दिनों उनके खराब स्वास्थ्य के चलते बाहर जाना पड़ा था, लेकिन अब उनकी री-एंट्री ने पूरे घर को खुश कर दिया है। जैसे ही शो में उनकी एंट्री हुई, सभी घरवालों के चेहरे खुशी से खिल गए, लेकिन अब शो से 2 कंटेस्टेंट्स की छुट्टी होने वाली है।

बिग बॉस 19 धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रह है। जीत की होड़ में सभी एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश में जुटे हैं। हाल ही में शो में प्रणित मोरे की री-एंट्री हुई, जिन्हें डेंगू के चलते शो से पिछले हफ्ते बाहर होना पड़ा था। जैसे ही प्रणित की शो में एंट्री हुई, उनके फैंस ही नहीं घरवालों के चेहरे भी खुशी से खिल गए। लेकिन एक तरफ जहां शो में प्रणित की री-एंट्री हो गई है तो वहीं इस हफ्ते शो में शॉकिंग डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। जी हां, इस हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बाहर होने वाले हैं।

शो से 2 कंटेस्टेंट की होगी छुट्टी
बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ के हालिया पोस्ट के अनुसार, शो से इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट एविक्ट होने वाले हैं और ये कंटेस्टेंट होंगे अभिषेक बजाज और नीलम गिरि। पहले से ही ऐसी चर्चा थी कि शो में इस हफ्ते शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, लेकिन एक साथ दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, इसका शायद ही किसी को अंदाजा रहा हो। क्योंकि, इससे पहले भी बसीर अली और नेहल चुड़ासामा को एक साथ घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

नीलम-अभिषेक के एविक्शन पर फैंस के रिएक्शन
अभिषेक बजाज और नीलम गिरि के एविक्शन वाले पोस्ट पर यूजर भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक तरफ जहां फरहाना भट्ट के समर्थक खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं नीलम और अभिषेक के फैंस इस एविक्शन को गलत ठहरा रहे हैं। अभिषेक के एक फैन ने लिखा- ‘ये बहुत ही चौंकाने वाला है, वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और सबसे अच्छे एंटरटेनर हैं। उनका बाहर होना बिग बॉस 19 के लिए बड़ा नुकसान होगा।’ वहीं एक और लिखता है- ‘अगर अभिषेक बाहर होते हैं तो उन्हें वाइल्डकार्ड के तौर पर वापसी करना चाहिए।’

प्रणित ने अशनूर को किया सेफ
वीकेंड का वार में प्रणित मोरे को एक स्पेशल पावर मिलने वाली है, जिसमें उन्हें अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को बचाने का मौका मिलेगा और वह अशनूर को बचाते हैं। जिसके चलते अशनूर तो बच जाएंगी, लेकिन अभिषेक और नीलम शो से बाहर हो जाएंगे। बता दें, शो से बाहर होने से पहले प्रणित कैप्टन बने थे, लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में अब उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का विशेषाधिकार मिलेगा।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article