यह मामला थाना कोतवाली ब्यावर क्षेत्र का है, जहां एक ग्राहक के साथ कथित रूप से लाखों की नहीं लेकिन हजारों की ठगी का आरोप लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर निवासी चांद मोहम्मद ने 21 जनवरी को ब्यावर स्थित एक ज्वैलरी दुकान से सोने की बाली खरीदी थी। जिस ज्वैलर से यह खरीदारी की गई, उनका नाम टकला सोनार बताया जा रहा है और दुकान का नाम जय माता ओम नमः शिवाय है। बताया जाता है कि ज्वैलर ने चांद मोहम्मद को एक सोने की बाली 42000 रुपये में बेची और भरोसा दिलाया कि बाली शुद्ध सोने की है।
लेकिन कुछ समय बाद जब चांद मोहम्मद को बाली की गुणवत्ता पर संदेह हुआ और उन्होंने जांच करवाई तो सच्चाई सामने आकर सभी को हैरान कर गई। जांच में पता चला कि बाली के अंदर तांबा भरा हुआ था और ऊपर से केवल सोने की परत चढ़ी हुई थी। यानी ग्राहक को शुद्ध सोने के नाम पर नकली आभूषण थमा दिया गया।
जब इस धोखाधड़ी को लेकर चांद मोहम्मद ने ज्वैलर से संपर्क किया और पूरी रकम वापस करने की मांग की, तो ज्वैलर ने पूरे पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि ज्वैलर केवल 20000 रुपये वापस देने की बात कर रहा है, जबकि 41000 रुपये पूरे लिए गए थे। पीड़ित का कहना है कि यह सीधी सीधी ठगी है और उनके साथ जानबूझकर धोखा किया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि ग्राहक को इस तरह से तांबे के आभूषण में सोने की परत चढ़ाकर बेचा जाएगा, तो आम आदमी किस पर भरोसा करेगा। सराफा बाजार में इस तरह की घटनाएं ग्राहकों के विश्वास को तोड़ने का काम कर रही हैं।
पीड़ित चांद मोहम्मद ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी ज्वैलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर थाना कोतवाली ब्यावर क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन इस कथित ठगी के मामले में जल्द सख्त कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में कोई और ग्राहक इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न बने।
