3 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

दिल्ली में नेशनल म्यूजियम से ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका चोरी, प्रोफेसर हिरासत में

Must read

राजधानी दिल्ली में स्थित नेशनल म्यूजियम से ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका की चोरी की गई है। पुलिस ने इस मामले में एक प्रोफेसर को हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय यानी नेशनल म्यूजियम में प्रसिद्ध ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका चोरी कर ली गई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है और हरियाणा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल म्यूजियम में चोरी की ये घटना शनिवार के दिन हुई है। घटना के बाद मौके पर तैनात सीआईएसएफ ने तलाशी लेकर आरोपी प्रोफेसर को पकड़ लिया और कर्तव्य पथ पुलिस थाने में पुलिस के हवाले कर दिया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
शनिवार को दोपहर करीब 2:40 बजे राष्ट्रीय संग्रहालय से डांसिंग गर्ल की रेप्लिका की चोरी के बारे में पता लगा। सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने संग्रहालय की अनुभव गैलरी से रेप्लिका को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान परिसर के अंदर एक शख्स को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से रेप्लिका बरामद की गई।

म्यूजिम में चोरी करने के आरोपी के पकड़े जाने पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने वहां मौजूद ड्यूटी स्टाफ को सूचित किया। इन लोगों ने फिर पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन की एक टीम जल्द ही म्यूजियम पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article