7.5 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

नताशा और जैस्मिन वालिया ही नहीं, इन बॉलीवुड हसीनाओं के प्यार में पड़े हार्दिक पांड्या, जानें अब हुए किसके दीवाने

Must read

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। लोगों के बीच ये चर्चा है कि उनकी लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी लाइफ में पहले भी कई लड़कियां आ चुकी हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में आ गए हैं, इस बार भी उनके अफेयर की खबरें लाइमलाइट में हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर जिंदगी में तेजी से मूव ऑन कर रहे हैं और उनकी लाइफ में अब एक नई लड़की आ गई है। नताशा से तलाक और जैस्मिन से ब्रेकअप के बाद हार्दिक की लाइफ में फिर से एक खूबसूरत हसीना के आने की खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा है। बीते एक साल के अंदर ही तीसरी बार उनकी लव लाइफ के चर्चे शुरू हुए हैं। वैसे गौर करने वाली बात है कि हार्दिक पांड्या की लाइफ में आने वाली लड़कियों की लिस्ट काफी लंबी है। चलिए एक नजर डालते हैं इन हसीनाओं पर-

नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी भारतीय क्रिकेट जगत की चर्चित कहानियों में से एक है। हार्दिक और नताशा का रिश्ता काफी समय से सुर्खियों में रहा, लेकिन उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा ही मीडिया से दूर रखने की कोशिश की। हार्दिक और नताशा का अफेयर साल 2015 के आसपास शुरू हुआ था, जब दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी। उस समय दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे दोस्त के तौर पर जाना, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते को संभालते हुए, उन्होंने अपने संबंधों को गहराई दी। शादी से पहले ही नताशा मां बन गई और दोनों ने बेटे की साथ मिलकर को पेरेंटिंग शुरू की।

14 जनवरी 2023 को दोनों ने गोवा में शानदार ढंग से शादी रचाई। यह शादी काफी चर्चित रही, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। शादी के बाद दोनों की जिंदगी में खुशियों की बहार आई, लेकिन एक साल के भीतर ही दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया और तलाक की घोषणा करते हुए कहा कि उनका बेटा अगस्त ही उनकी प्राथमिकता है। पोस्ट में कहा गया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

जैस्मिन वालिया
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। एक ओर क्रिकेटर के तलाक की चर्चा थी, वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा था कि उनकी लाइफ में नई लड़की की एंट्री हो चुकी है। दोनों को एक साथ वेकेशन पर स्पॉट किया गया। एक ही लोकेशन से दोनों की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद दोनों लगातार साथ नजर आने लगे। इतना ही नहीं जैस्मिन, क्रिकेट मैच में भी हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने के लिए पहुंचने लगीं। दोनों खुलकर एक साथ नजर आने लगे। इंस्टाग्राम पर भी दोनों एक दूसरे को फॉलो कर रहे थे, लेकिन फिर खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और ये रिश्ता एक साल भी नहीं टिका। दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। बता दें, जैस्मिन लंदन बेस्ड सिंगर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में भी कई गाने गाए हैं।

लीसा शर्मा
एक समय हार्दिक पांड्या का नाम कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा के साथ भी जुड़ा था। दोनों का अफेयर साल 2016 में सुर्खियों में आया, जब वे कई बार एक साथ स्पॉट किए गए। सोशल मीडिया पर भी दोनों की करीबियों की झलक देखने को मिलती थी। लीशा ने एक इंटरव्यू में हार्दिक को परफेक्ट मैन तक कह दिया था, जिससे उनके रिश्ते की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उस समय फैंस को लगा था कि ये रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। हालांकि, ज्यादा समय नहीं बीता और साल 2017 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजहों को लेकर किसी ने खुलकर बात नहीं की, लेकिन समय के साथ दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं और एक-दूसरे से दूरी बना ली।

ईशा गुप्ता
2018 में हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता को लेकर ऐसी अटकलें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, न तो हार्दिक और न ही ईशा ने उस वक्त इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ कन्नन ने इस बारे में सवाल किया तो ईशा गुप्ता ने पहली बार खुलकर इस विषय पर बात की। उन्होंने कहा, ‘हां, कुछ समय तक हमारी बात होती थी। लेकिन हम कभी डेटिंग की स्टेज तक नहीं पहुंचे। हम दो-तीन बार मिले, कुछ महीनों तक बातचीत हुई और फिर सब खत्म हो गया। उस समय ऐसा लग रहा था कि शायद कुछ बन जाए… या शायद नहीं।’ ईशा ने यह भी साफ किया कि उनका और हार्दिक का स्वभाव और पसंद-नापसंद काफी अलग थी, जिससे चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों एक जैसे नहीं थे, हमारी पसंदें अलग थीं। इसलिए बात आगे नहीं बढ़ सकी।’

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article