11.8 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

IND-A vs AUS-A Live: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर वापसी कराने का दारोमदार, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 240 रनों से अधिक

Must read

IND-A vs AUS-A Live Score: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम को कुल 242 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी।

India A vs Australia A Day 3 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम की स्थिति मजबूत थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई-ए टीम की पहली पारी 420 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी। वहीं इसके जवाब में भारतीय-ए टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पहली पारी 194 रनों के स्कोर पर सिमटने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 200 से अधिक रनों की बढ़त हासिल हो गई।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 16 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में अब टीम इंडिया को इस मैच में वापसी कराने की पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया को अभी कुल 242 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत-ए: एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार।

ऑस्ट्रेलिया-ए: सैम कोनस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article