IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें बारिश के चलते खेल में खलल पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच जहां बारिश के चलते रद्द हो गया था तो वहीं दूसरा मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करने के साथ सीरीज के अगले 2 मैचों को अपने नाम किया। अब इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है, जिसमें उसकी नजरें आखिरी टी20 मैच को भी जीतकर 3-1 से दौरा अंत करने की कोशिश होगी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया की नजरें 2-2 से सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की रहने वाली है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। वहीं इस मैच के मौसम को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं जिसमें बारिश की संभावना काफी ज्यादा जताई गई है।
मैच के दौरान जबरदस्त बारिश होने की उम्मीद
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला वहां के स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। ऐसे में मुकाबले के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, इसको लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 99 फीसदी तक बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है, जिसमें शाम 6 बजे के बाद बारिश होने की 50 फीसदी तक संभावनाएं हैं। वहीं मुकाबला आगे बढ़ने के साथ बीच-बीच में बारिश का खलल भी देने को मिल सकता है। ब्रिस्बेन में रात 9 से 10 बजे के बीच 8 नवंबर को सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना को जताया गया है। ऐसे में इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम की भी काफी अहमियत रहने वाली है, जिसमें टॉस पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
टीम इंडिया ने अब तक यहां पर खेला है एक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिला था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बात की जाए तो उनका इस मैदान पर अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें मेजबान टीम ने यहां पर 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों को वह जीतने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर आखिरी बार साल 2013 में हार का सामना करना पड़ा था।
