इंदौर के नंदलालपुरा में 22 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर पी लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी किन्नरों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।
इंदौर के थाना पंढरीनाथ क्षेत्र के नंदलालपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब लगभग 22 किन्नरों ने एक बंद कमरे में फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर जारी किया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और सभी किन्नरों को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट ने सामूहिक रूप से फिनाइल पीने का कदम उठाया। नंदलालपुरा में किन्नर के 2 गुटों में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। यहां सपना गुरु का एक गुट है और दूसरा गुट सीमा व पायल गुरु का है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होते हैं। मंगलवार को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी भी इंदौर आई थीं और विवाद को लेकर अफसरों से मुलाकात भी की थी। कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पहले भी SIT गठित हो चुकी है लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई।
नंदलालपुरा चौराहे पर किया चक्काजाम
बुधवार रात किन्नरों का एक गुट अपने डेरो से नीचे उतरा और हंगामा करने लगा। इसके बाद एक साथ फिनाइल पी लिया। फिनाइल पीने के बाद एक गुट से जुड़े किन्नरों ने नंदलालपुरा चौराहे पर चक्काजाम भी किया। इस दौरान मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। किन्नर काफी देर तक हंगामा करते रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा कर चक्काजाम खुलवाया।
डॉक्टरों ने क्या बताया?
एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है। समय रहते मेडिकल सहायता मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संबंधित सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।