-4.3 C
Munich
Friday, November 28, 2025

IND vs AUS: उपकप्तान शुभमन गिल पर बढ़ रहा प्रदर्शन का दबाव, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Must read

IND vs AUS: भारत और श्रीलंका के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला उम्मीद के अनुसार चलते हुए देखने को नहीं मिला है। ऐसे में उनके लिए इस सीरीज के आखिरी 2 टी20 मैच काफी अहम रहने वाले हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में किसी एक भारतीय खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं तो वह उपकप्तान शुभमन गिल हैं। एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उसमें शुभमन गिल का नाम देख सभी को काफी हैरानी जरूर हुई थी, वहीं उसके बाद से अब तक उनका ऐसा कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिससे वह अपने चयन को सही साबित करने में कामयाब हो सके हैं। इसके चलते अब शुभमन गिल पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे आखिरी 2 मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव साफतौर पर देखने को मिलेगा। वहीं साल 2023 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल का सबसे खराब परफॉर्मेंस देखने को मिला है।

शुभमन गिल का औसत यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन से भी कम
साल 2023 जनवरी से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल औसत के मामले में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन से भी नीचे हैं। गिल ने जनवरी 2023 से लेकर अब तक 30 पारियों में 28.73 के औसत से 747 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं गिल के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की जाए तो वह 141.20 का है। इस दौरान संजू सैमसन का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्हें कुल 13 पारियों में खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 34.75 के औसत से 417 रन बनाए हैं और उसमें तीन शतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल का भी जनवरी 2023 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 22 पारियों में 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी शामिल है।

रुतुराज गायकवाड भी गिल से ऊपर
इस लिस्ट में एक और नाम रुतुराज गायकवाड का भी शामिल हैं, जिनको जनवरी 2023 से लेकर अब तक टी20 इंटरनेशनल में 9 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और उन्होंने 60.83 के औसत से 365 रन बनाए हैं। रुतुराज ने इस दौरान 2 शतकीय और एक शतकीय पारी भी खेली है। ऐसे में शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में अपने चयन को साबित करने के लिए काफी कम समय माना जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज के बाद सिर्फ 2 और टी20 सीरीज खेलनी है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article