जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों रियालिटी शो के जरिए गांव की जिंदगी का स्वाद चख रही हैं। हाल ही में बेटी से मिलने के लिए जैकी श्रॉफ भी पहुंचे थे।
जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ को सुपरस्टार बना दिया है और अब अपनी बेटी का करियर बनाने पर मेहनत कर रहे हैं। छोरियां चली गांव टीवी शो गांव के जीवन की समस्याओं और ग्रामीण जीवन में आगे बढ़ते हुए सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की व्यक्तिगत प्रगति से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नए एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट्स ने गांव की महिलाओं को भी मुंबई की झलक दिखाई।
शो पर मिलने पहुंचे जैकी श्रॉफ
जीटीवी के इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं और इस शो में कंटेस्टेंट्स ग्रामीण जीवन का स्वाद चखती हैं। साथ ही यहां गांव की दिनचर्या के साथ जुड़े जिंदगी के टास्क करती हैं। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा भी इस शो में सुर्खियां बटोर रही हैं। यहां गांव में ट्रैक्टर चलाने से लेकर मुर्गा पकड़ने तक के कामों में आगे आई हैं। अब इस शो के सेट पर हाल ही में कृष्णा के पिता जैकी श्रॉफ भी शो में पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर जैकी ने अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी की झलक दिखाई। अब यहां पहुंचकर कृष्णा का करियर पुश कर रहे हैं।
छोरियां चली गांव की कहानी
रणविजय सिंह इस शो के होस्ट हैं, जो मध्य प्रदेश के एक सुदूर गांव में स्थित है। यह रोमांचक चुनौतियों, हल्के-फुल्के पलों और नाटकीय मोड़ों का मिश्रण है जो दर्शकों को कुछ नया और दिलचस्प प्रदान करता है। इस सीज़न के उम्मीदवारों में अनीता हसनंदानी, ईशा मालवीय, ऐश्वर्या खरे, कृष्णा श्रॉफ, रेहा सुखेजा, रमीत संधू, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा और एरिका पैकर्ड शामिल हैं।
सोशल मीडिया क्वीन हैं कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ के भाई टाइगर श्रॉफ अब बॉलीवुड स्टार बन गए हैं और अपने डंस के साथ एक्शन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वहीं कृष्णा भले ही एक्टिंग से दूर रहती हैं लेकिन ग्लैमर की दुनिया के करीब जिंदगी जीती हैं। अब कृष्णा पहली बार किसी रियालिटी शो में पहुंची हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कृष्णा काफी पॉपुलर हैं और 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स भी रखती हैं।