13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

किसान आंदोलन पर कमेंट करना कंगना रनौत को पड़ा भारी, अब चलेगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

Must read

कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ उत्तर प्रदेश के आगरा में केस दर्ज किया गया है और ये मामला राष्ट्रद्रोह का है। किसान आंदोलन वाली टिप्पणी के चलते कंगना इस बार घिरी हैं।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने बुधवार को बताया कि किसानों और स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर अब फिर से सुनवाई शुरू हो गई है। यह मामला उनकी पुनर्विचार याचिका दायर करने के बाद दोबारा खोला गया है। यानी एक्ट्रेस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलेगा।

क्या है पूरा मामला?
एएनआई से बातचीत में एडवोकेट शर्मा ने बताया कि उन्होंने 11 सितंबर 2024 को आगरा की एक स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया था, जिसमें किसान समुदाय का अपमान किया गया और महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ देशद्रोही टिप्पणियां की गईं। शर्मा के अनुसार, अदालत की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद न तो कंगना रनौत और न ही उनके किसी प्रतिनिधि की तरफ से कोई जवाब मिला। उन्होंने कहा, ‘अदालत ने उन्हें अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।’

कंगना की ओर से नहीं आया था कोई जवाब
इसके बाद, अदालत ने 9 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर पुलिस से कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा दी गई शिकायत और सबूतों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शर्मा ने बताया कि उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य सबूत अदालत में जमा किए थे। हालांकि अभिनेत्री की ओर से जवाब न मिलने और प्रक्रियात्मक देरी के चलते यह याचिका बाद में खारिज कर दी गई। शर्मा ने कहा, ‘कंगना रनौत की ओर से कोई उत्तर या कानूनी प्रावधान पेश नहीं किया गया, जिसके कारण अदालत ने मामला बंद कर दिया। लेकिन मैंने इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की, जिसे अब अदालत ने स्वीकार कर लिया है और सुनवाई फिर से शुरू कर दी गई है।’

फिर होगी सुनवाई
उन्होंने कहा कि उनकी यह याचिका मामले को दोबारा खोलने और आरोपों की गहन न्यायिक जांच सुनिश्चित करने की मांग करती है। शर्मा ने कहा, ‘अदालत ने इसे नए सिरे से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। मुझे उम्मीद है कि न्याय अवश्य मिलेगा।’ कंगना रनौत के सोशल मीडिया बयानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद उठ चुके हैं। उनके राजनीतिक बयानों और टिप्पणियों ने अक्सर कानूनी और जनमत बहसों को जन्म दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की अगली सुनवाई आने वाले कुछ हफ्तों में होने की संभावना है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article