0.4 C
Munich
Tuesday, December 2, 2025

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने प्रेम कुमार, निर्विरोध हुआ चुनाव; सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

Must read

प्रेम कुमार को बिना किसी विरोध के बिहार विधानसभा का 18वां स्पीकर चुन लिया गया है। उन्हें विपक्षी विधायकों का भी समर्थन मिला। प्रेम कुमार ने कल इस पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया था।

पटनाः सीनियर बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा के 18वें स्पीकर चुने गए हैं। उन्हें विपक्षी विधायकों का भी समर्थन मिला। प्रेम कुमार ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। वे अकेले ही इस पद के लिए दावेदार थे इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा था। विजय कुमार सिन्हा और नंदकिशोर यादव के बाद प्रेम कुमार ऐसे तीसरे नेता हैं जो भाजपा कोटे से स्पीकर बने हैं। इसके पहले जदयू के दो स्पीकर उदय नारायण चौधरी और विजय कुमार चौधरी रह चुके हैं।

प्रेम कुमार को स्पीकर चुने जाने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पूरे सदन की ओर से प्रेम कुमार जी को बधाई देता हूं। उनके पास लंबा अनुभव है और वे सदन के कामकाज में पूरा सहयोग करेंगे। मैं अनुरोध करता हूं कि पूरा सदन एक बार खड़ा होकर उन्हें सम्मान दे।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article