स्थान: नालंदा / चंडाली पंचायत
दिनांक: 30 जून 2025
नालंदा जिले के चंडाली पंचायत क्षेत्र में एक राजस्व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप वासुदेव महतो, पिता प्रयाग महतो, निवासी ग्राम वाद घाट (थाना-बारह) ने लगाए हैं।
आवेदक के अनुसार, उनके पुश्तैनी जमीन खाता संख्या 252, खसरा संख्या 04, रकबा 16 डिसमिल जो कई वर्षों से उनके कब्जे में है, को राजस्व कर्मचारी शशी पासवान ने पैसे लेकर गलत तरीके से रंजीत नारायण सिंह (पिता – कृष्ण महतो) के नाम पर म्यूटेशन कर दिया है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि शशी पासवान की पहचान नूरसराय ब्लॉक में दलालों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी के रूप में है। वह जमीन संबंधी कार्यों को दलालों के माध्यम से करता है और आम जनता से पैसे लेकर ही फाइलों को आगे बढ़ाता है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बिना रिश्वत दिए वह कोई भी कार्य नहीं करते और गलत नाम पर जमीन का म्यूटेशन कर देते हैं।
वासुदेव महतो ने जिला अधिकारी, नालंदा से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और संबंधित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता का कथन:
“यह जमीन हमारे पुश्तैनी अधिकार में है। लेकिन भ्रष्टाचार और दलाली की वजह से इसे गलत नाम से रजिस्ट्री और म्यूटेशन कर दिया गया। हम प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की अपेक्षा करते हैं।”
इस पूरे मामले में अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन जमीन माफिया और राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर किस तरह की कार्रवाई करता है।