-0.9 C
Munich
Friday, January 2, 2026

सिर्फ 7 गेंदों की पड़ गई कमी, वरना अंग्रेज बल्लेबाज टेस्ट में चकनाचूर कर देता वर्ल्ड रिकॉर्ड

Must read

इंग्लैंड की टीम ने एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत कर ली। इस मैच में टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार विकेट से हरा दिया और साल 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए जोस टंग, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल और बेन डकेट ने अहम योगदान दिया। इस मैच में पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। इसी वजह से टीम को जीत मिल गई। मैच में डकेट ने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली।
बेन डकेट ने टेस्ट में पूरे किए 3000 रन
स्टार बल्लेबाज बेन डकेट इंग्लैंड के लिए पहली पारी में तो खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी की। लेकिन अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने 26 गेंदों में कुल 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।

हैरी ब्रूक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके डकेट
बेन डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन 3474 गेंदों में पूरे किए हैं। वह टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं। टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक के नाम है अगर डकेट 7 गेंद पहले अपने 3000 टेस्ट रन पूरे कर लेते, तो वह आसानी से ब्रूक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और वह बड़े कीर्तिमान से चूक गए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज:बल्लेबाज गेंद
हैरी ब्रूक 3468
बेन डकेट 3474
एडम गिलक्रिस्ट 3610
डेविड वॉर्नर 4047
ऋषभ पंत 4095इंग्लैंड के लिए साल 2016 में किया था डेब्यू
बेन डकेट ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए कुल 42 मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से 3005 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उनके नाम पर 1237 रन दर्ज हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article