5.2 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

ऑस्कर पहुंची फिल्म तो स्क्रीनिंग पर फफक-फफक कर रो पड़ा एक्टर, मां ने लगाया गले, वीडियो देख फैंस बोले- अगला इरफान मिल गया

Must read

सोमवार को मुंबई में ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की कास्ट इस दौरान मौजूद रही। फिल्म की स्क्रीनिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस दौरान का एक और वीडियो काफी चर्चा में आ गया है, इसमें फिल्म के एक्टर विशाल जेठवा रोते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म निर्माता करण जौहर और नीरज घायवान ने सोमवार शाम मुंबई में अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहे, जिनमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, खुशी कपूर, रोहित सराफ, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और अन्य कई हस्तियां शामिल थीं। स्क्रीनिंग से पहले का एक खास पल सभी की नजरों में छा गया जब अभिनेता विशाल जेठवा भावुक हो उठे। जैसे ही वह पपराजी के सामने पोज देने पहुंचे, उनकी आंखों में आंसू भर आए। कैमरों की चमक के बीच उनका भावनात्मक चेहरा देखकर सभी हैरान रह गए।

बहने लगे विशाल के आंसू
विशाल खुद को संभाल नहीं पाए और फफक-फफक कर रो पड़े। उसी समय उनकी मां प्रीति जेठवा ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया और संभालने की कोशिश की। यह दृश्य न केवल कैमरों में कैद हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसके बाद विशाल ने खुद को संभाला और मुस्कुराते हुए अपनी मां, दादी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रेड कार्पेट पर पोज़ दिए। वह काले रंग के वेलवेट सूट में बेहद आकर्षक और स्टाइलिश नज़र आ रहे थे। फिलहाल उनके लुक से ज्यादा उनके भावुक होने की चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर उमड़ा प्रशंसकों का प्यार
एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर प्रशंसकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। एक यूजर ने लिखा, ‘उनकी सफलता बहुत निजी लगती है… भगवान उनका भला करे।’ एक अन्य ने भावुक होते हुए लिखा, ‘इससे सचमुच मेरा दिल मुस्कुरा उठा।’ वहीं एक तीसरे फैन ने टिप्पणी की, ‘मेरी आंखों में आंसू हैं क्योंकि मैं उनके साथ भावुक हो गया था। मुझे उम्मीद है कि वह और भी बहुत कुछ हासिल करेंगे।’ एक यूजर ने तो विशाल की तुलना महान अभिनेता से करते हुए लिखा, ‘उनमें जो क्षमता है, उससे वह इस पीढ़ी के इरफान खान बन सकते हैं।’ वहीं एक और फैन ने कहा, ‘यह दुखद है कि विशाल की इतनी प्रमुख भूमिका होने के बावजूद ‘होमबाउंड’ के प्रचार में ईशान और जाह्नवी की चर्चा ज़्यादा हो रही है। वह इससे कहीं ज़्यादा के हकदार हैं।’

‘होमबाउंड’ की कहानी और अंतरराष्ट्रीय पहचान
नीरज घायवान द्वारा निर्देशित ‘होमबाउंड’ दो ग्रामीण लड़कों और बचपन के दोस्तों की कहानी है जो राष्ट्रीय पुलिस परीक्षा पास कर समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करने का सपना देखते हैं। लेकिन इस सफर में उन्हें जातीय और सांप्रदायिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का प्रीमियर इस साल मई में कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। भारत में यह फिल्म 26 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि इसे 2026 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है, वह भी सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में।

विशाल का अब तक का सफर
विशाल जेठवा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टेलीविजन शो ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ में अकबर की भूमिका से की थी। इसके बाद वह ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘पेशवा बाजीराव’ जैसे शो में नजर आए। 2019 में उन्हें फिल्म ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी के अपोज़िट खलनायक की भूमिका में जबरदस्त सराहना मिली। इसके बाद उन्होंने ‘सलाम वेंकी’, ‘आईबी71’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। अब ‘होमबाउंड’ के ज़रिए उनका अभिनय करियर एक नए मुकाम पर पहुंचने की ओर अग्रसर है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article