-0.5 C
Munich
Thursday, December 4, 2025

Parliament Winter Session LIVE: वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, सोनिया गांधी बोलीं- सरकार कुछ करे

Must read

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। विपक्ष आज दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्थिति पर पहुंच चुका है।

नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। विपक्ष आज दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्थिति पर पहुंच चुका है। ग्रेप के लागू होने के बाद भी दिल्ली तथा उससे सटे शहरों में कई वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से भी ऊपर है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि वायु प्रदूषण कम करने के लिए सरकारों की ओर से कागजी प्रबंध किए जा रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हरियाणा से कांग्रेसी सांसद मास्क लगाकर सदन में पहुंचे और इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव रखकर जहरीली हवा को शुद्ध करने के लिए सरकार से सदन में विशेष चर्चा कराने की मा

टीएमसी सांसद करेंगे प्रदर्शन
मनरेगा के मुद्दे पर TMC सांसद अब से थोड़ी देर में विजय चौक से संसद तक मार्च क

 

मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “अगर सबूत है तो उसे पब्लिश करें और हर जगह प्रचार करें। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे और तेल खरीदने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “भारत को अपनी सुविधा और फायदे को देखना चाहिए, किसी के दबाव में आकर नहीं खरीदना चाहिए। हमें देश के हित में सब कुछ करना होगा…। US डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर उन्होंने कहा, “उनकी नीति की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर उनकी नीति ठीक होती, तो रुपये की वैल्यू बढ़ जाती। इससे पता चलता है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

प्रियंका गांधी ने केंद्र पर बोला हमला

 कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं…हर साल यह स्थिति बिगड़ती जा रही है। हर साल सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती…हमने बोला है कि सरकार इसपर कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है…”

प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर पार्लियामेंट परिसर में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई। उन्होंने कहा कि “कुछ करना सरकार की ज़िम्मेदारी है। छोटे बच्चे परेशान हैं, और मेरे जैसे बुज़ुर्गों के लिए भी यह मुश्किल है।”

 

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article