फूफा, उनके दो बेटे और एक अन्य पर युवक की निर्मम हत्या का आरोप, तीन गिरफ्तार, एक फरार
बदायूं।
जनपद बदायूं में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना उसहैत्त क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक को फोन कर घर बुलाया गया और फिर कमरे में बंद कर धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान कमल किशोर (18) पुत्र मुन्नालाल, निवासी ग्राम रहमुद्दीन नगर, थाना सिविल लाइन, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई राजेश (19) ने बताया कि 03 जनवरी 2026 को दिन में करीब 11 बजे कमल किशोर के मोबाइल फोन पर नरेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम घस नगला, थाना उसहैत्त का फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे अपने गांव आने के लिए कहा।
फोन आने के बाद कमल किशोर अपने गांव के ही युवक धारा विजय पुत्र ओमशंकर के साथ मोटरसाइकिल से घस नगला के लिए निकल गया। परिजनों को क्या पता था कि यह बुलावा मौत का न्योता साबित होगा।
शाम करीब 03:30 बजे, ग्राम घस नगला में गोदाम के पास राग भरोसे पुत्र सुक्खी के खेत के निकट, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने कमल किशोर को पकड़ लिया। आरोप है कि
राधेश्याम,
उनके बेटे नरेन्द्र (35) व विपिन (30),
नरेन्द्र का बेटा रजनीश,
तथा दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने
एक राय होकर कमल किशोर को कमरे में बंद किया और फिर धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान कमल किशोर के साथ गया युवक धारा विजय किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। वह गांव जाकर घटना की जानकारी देता, उससे पहले ही पुलिस का फोन परिवार को आया कि उनके बेटे की हत्या हो चुकी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कमल किशोर को गंभीर हालत में सीएचसी उसहैत्त ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत शाम करीब 07:15 बजे हो चुकी थी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। परिजनों का आरोप है कि फरार आरोपी खुलेआम धमकी दे रहा है कि “एक और को मारूंगा, तभी जेल जाऊंगा”, जिससे परिवार भय और दहशत में जी रहा है।
मृतक के भाई राजेश और पिता मुन्नालाल ने मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी और आरोपियों ने धोखे से बुलाकर उनके बेटे की जान ले ली। उन्होंने मांग की है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस जघन्य हत्याकांड ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि समाज में रिश्तों की सच्चाई और कानून-व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
—
