0.9 C
Munich
Friday, January 2, 2026

स्मृति मंधाना ने तोड़ा खुद का ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती बल्लेबाज

Must read

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बना पाई।भारतीय टीम की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों में अपनी लय में दिखाई नहीं दीं, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और दमदार खेल दिखाया। उन्होंने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। उनकी बल्लेबाजी का श्रीलंकाई बॉलर्स के पास कोई जवाब नहीं था। मंधाना ने मैच में दमदार अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया। भारत ने मैच 30 रनों से अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना ने किया कमाल
स्मृति मंधाना ने मैच में 48 गेंदों में कुल 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। वह श्रीलंकाई बॉलर मालशा शेहानी की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में इमेशा दुलानी को कैच दे बैठीं। इसी के साथ उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मंधाना ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1703 रन बनाए हैं।
वह पहली ऐसी महिला प्लेयर हैं, जिन्होंने एक साल में 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी महिला प्लेयर नहीं कर पाई थी। इससे पहले उन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1659 रन बनाए थे। अब वह अपने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ चुकी हैं।
साल 2025 में मंधाना ने भारतीय टीम के लिए बनाए खूब रन
स्मृति मंधाना ने साल 2025 में भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम की सदस्य भी रही हैं। उन्होंने साल 2025 के 23 वनडे मैचों में कुल 1362 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में साल 2025 में कुल 9 मैचों में कुल 341 रन बनाए हैं। इस तरह से उन्होंने इस साल कुल 1703 रन बनाए हैं।
विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं स्मृति स्मृति मंधाना हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस रही हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गईं, तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना बिल्कुल तय है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article