-2.4 C
Munich
Saturday, January 3, 2026

‘भारत करता है शांति का समर्थन’, यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच पुतिन से बोले PM मोदी, द्विपक्षीय बैठक की 10 बड़ी बातें

Must read

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति स्थापित करने पर जोर दिया है। इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं के बीच रक्षा सहयोग, ऊर्जा व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। आइये जानते हैं इस द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने किन बड़ी बातों पर जोर दिया है।

पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि 2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कैसे सोचता है? वे कहाँ से शुरू करते हैं और रिश्तों को कितनी दूर तक ले जा सकते हैं। भारत-रूस संबंध इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं।’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यूक्रेन संकट के बाद से हमारी लगातार बातचीत हो रही है। एक सच्चे दोस्त के तौर पर आपने हमें समय-समय पर हर बात की जानकारी दी। मेरा मानना ​​है कि भरोसा एक बहुत बड़ी ताकत है।’
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत हमेशा शांति का समर्थन करता है।’ पुतिन ने भारत के शांति प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है।
यूक्रेन विवाद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा, ‘भारत शांति के पक्ष में है।’
न्यूट्रल नहीं है। भारत शांति के पक्ष में है और हम शांति के सभी प्रयासों का समर्थन करते हैं और शांति के सभी प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भी मेरी दुनिया के नेताओं के साथ बातचीत हुई, डिटेल में चर्चा हुई। मैंने हमेशा कहा कि भारत

राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम यूक्रेन विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर काम कर रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड से लेकर आज तक, दुनिया कई संकटों से गुजरी है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द दुनिया चिंताओं से आजाद होगी और ग्लोबल कम्युनिटी के लिए सही दिशा में एक नई उम्मीद जागेगी।’

पीएम मोदी के साथ अपनी हुई बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारी डिटेल्स शेयर कर सकता हूं। हम अमेरिका समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान खोजने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद।’

पीएम मोदी के साथ बैठक में पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति को लेकर कहा, ‘हमारे रास्ते इतिहास में गहराई से जुड़े हुए हैं, लेकिन शब्दों से फर्क नहीं पड़ता। बात की असलियत मायने रखती है, जो बहुत गहरी है। हम सच में इसकी सराहना करते हैं और इस बात की भी कि आप प्रधानमंत्री के तौर पर इस (रूस-यूक्रने युद्ध) पर खास तौर पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत में कई शीर्ष नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इनमें भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, शक्तिकांत दास और अन्य टॉप अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article