-3.2 C
Munich
Friday, November 28, 2025

‘मेरे कंधे पर तिरंगा मौजूद’, व्हीलचेयर पर जश्न मनाने वाली प्रतिका ने कही बड़ी बात; खुशी से झूमेगा हर भारतीय

Must read

चोटिल होने की वजह से प्रतिका रावल महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थीं। वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ग्राउंड में आकर भारतीय टीम के प्लेयर्स के साथ जश्न मनाया।

भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में वह चोटिल हो गई थीं और इसके बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सेमीफाइनल मैच से पहले भारत के लिए ये बड़ा झटका माना गया, क्योंकि वह अच्छी लय में चल रही थीं और उनके बल्ले से खूब रन निकले रहे थे। फिर उनकी जगह भारतीय स्क्वाड में शेफाली वर्मा को एंट्री मिल गई। लेकिन चोटिल होने के बाद भी प्रतिका निराश नहीं हुईं और उन्होंने हौसला नहीं खोया। टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने ग्राउंड में आकर साथी प्लेयर्स के साथ सेलिब्रेट किया।

टीम का हिस्सा होना बहुत खास: प्रतिका रावल
भारतीय टीम के महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर प्रतिका रावल ने कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मेरे मुंह से शब्द नहीं निकल रहे हैं। मेरे कंधे पर ये झंडा मेरे लिए बहुत मायने रखता है। और आप जानते हैं, अपनी टीम के साथ यहां होना अच्छा है। इस टीम का हिस्सा होना कितना खास है। चोट खेल का एक हिस्सा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस टीम का, इस विजेता टीम का हिस्सा थी। मुझे ये टीम बहुत पसंद है। मैं इस टीम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकती। मुझे बहुत खुशी है कि हमने वाकई जीत हासिल की।

प्रतिका ने भारतीय टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का हकदार
प्रतिका रावल ने कहा कि भारतीय टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और भारतीय टीम इसकी पूरी हकदार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे लिए बैठकर मैच देखना बहुत मुश्किल था। बाहर से देखने की बजाय अंदर खेलना बहुत आसान होता है। लेकिन ये ऊर्जा, ये माहौल देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। जब भी कोई विकेट गिरता या कोई छक्का लगता, तो आप ऊर्जा देख सकते हैं यह अद्भुत था।

भारतीय टीम के लिए बना चुकी हैं 1000 से ज्यादा वनडे रन
प्रतिका रावल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बनी हुई हैं। उन्होंने अभी तक 24 वनडे मैचों में कुल 1110 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने महिला वर्ल्ड कप में भी अपने बल्ले की धमक दिखाई और टीम के लिए 6 पारियों में कुल 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article