-1.6 C
Munich
Friday, January 30, 2026

संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा

Must read

संजू सैमसन फिर नाकाम रहे। उनके पास मौका था कि शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया को मजबूत करें और जीत तक पहुंचाएं, लेकिन वे लगता है कि खुद भी जबरदस्त प्रेशर में हैं।संजू सैमसन को अब लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन बनाने के लिए तैयार ही नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले तीन मैचों में वे तो बुरी तरह से नाकाम रहे, लेकिन चौथे मैच में ऐसा लगा कि वे कुछ टच में हैं और रन बना सकते हैं, तभी एक शानदार बॉल ने उनके स्टंप बिखरे दिए। इस बीच ऐसा लगता है कि खुद संजू सैमसन भी बैकफुट पर हैं और प्रेशर महसूस कर रहे हैं। जो काम उन्होंने पिछले दिनों नहीं किया, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में नजर आया। जो अपने आप में हैरान करने वाला था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 में अभिषेक शर्मा ने खेली पहली बॉल
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के पहले तीन मैचों के बाद जब चौथे मैच में भारत की सलामी जोड़ी उतरी तो सभी चौंक गए। ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन आए, लेकिन पहली बॉल पर स्ट्राइक अभिषेक शर्मा ने संभाली, जबकि सीरीज के पहले तीन मैचों ये काम संजू सैमसन कर रहे थे। पहले तीन मैच में स्ट्राइक संजू ने संभाली और वे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। चौथे मैच में जब स्ट्राइक अ​भिषेक ने संभाली तो वे भी पहली ही बॉल पर आउट होकर पवेलियन चले गए।

अब तक संजू ने 21 बार की है ओपनिंग और 18 दफा संभाली है स्ट्राइक
संजू सैमसन रन ना पाने से कितने प्रेशर में हैं, ये बात मैच शुरू होने से पहले उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती थी। लेकिन संजू के मन में भी डर ​बैठा हुआ है, ये बात तब पता चली जब मैच शुरू होने वाला था। संजू सैमसन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 21 बार ओपनिंग की जिम्मेदारी टी20 इंटरनेशनल में संभाली है। इसमें से 18 दफा ऐसा हुआ है कि पहली बॉल का सामना संजू सैमसन ने किया है। लेकिन विशाखापट्टम ने वे नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर नजर आए।

पावरप्ले के बाद ​मिचेल सेंटनर की शानदार बॉल पर हुए आउट
संजू को लग रहा होगा कि वे पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए आउट हो रहे हैं, इसलिए बाद में आएंगे। इस टोटके ने इतना काम किया कि वे पहले आउट नहीं हुए और पावरप्ले तक नाबाद रहे, लेकिन सातवें ही ओवर में मिचेल सेंटनर की शानदार बॉल पर संजू बोल्ड हो गए। इससे पहले संजू सैमसन जुलाई 2024 में ओपनिंग के लिए आए और दूसरे छोर पर रहे, उसके बाद अब ऐसा दिखाई दिया है।

इशान किशन ने तीन मैचों में बना लिया है माहौल
जब टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, तब ओपनिंग और विकेटकीपिंग के लिए टीम के पहली च्वाइस के खिलाड़ी संजू सैमसन ही थे, लेकिन अब चार मैचों के बाद लगता है कि स्थितियां बदल गई हैं। इशान किशन ने जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया है, उसके बाद लगने लगा है कि संजू पीछे हो गए हैं और इशान बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तिलक वर्मा के आते ही एक कीपर को जाना होगा बाहर
अभी टीम इंडिया में तिलक वर्मा नहीं हैं, इसलिए पहले तीन मैचों में संजू और इशान दोनों खेले, लेकिन जैसे ही तिलक की वापसी होगी, इसमें से एक को बाहर बैठना पड़ेगा। चौथे मैच में इशान को निगल थी, इसलिए वे इस मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन जब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच होगा तो फिर हो सकता है कि संजू और इशान साथ साथ खेलते हुए नजर आएं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article