15.8 C
Munich
Sunday, April 13, 2025

3D VR उपकरण से देखें बिहार के ऐतिहासिक स्थलों का भव्य नजारा, पटना के गांधी मैदान में लगी प्रदर्शनी

Must read

पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च से 24 मार्च तक बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया गया है. पहली बार यहां आम लोगों के लिए 3डी उपकरण से राज्य के ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है. यहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार की योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है.

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस का भव्य उत्सव शुरू हो गया है. यहां आईपीआरडी के स्टॉल में 3डी वीआर उपकरण से बिहार के प्रमुख स्थलों का अनुभव हासिल किया जा सकता है. बिहार दिवस के मौके पर यह भव्य आयोजन किया गया है. पहली बार यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है.

यहां स्टॉल में वीआर उपकरण लगाए गए हैं. इसकी मदद से सामान्य लोग सभी स्थलों का आभासीय तरीके से भ्रमण कर सकेंगे. इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब का गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, गुरुद्वारा, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं.

राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन

बिहार दिवस 2025 का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च तक किया गया है. ऐतिहासिक गांधी मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे लगाया गया है, जहां अनेक विभागों के स्टॉल में राज्य सरकार के विभिन्न योजना को प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग इन योजनाों की सूचना के अलावा इसके लाभ उठाने की विधियों को भी जान सकेंगे.

बिहार डायरी के भी बिक्री की व्यवस्था

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. साथ ही बिहार डायरी की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है. अगर किसी ने बिहार डायरी नहीं खरीदी है, तो वे यहां से खरीद सकते हैं. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पुस्तक, पत्र, पत्रिका की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article