5.2 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

हाथ में मेडल लेकर स्ट्रगल कर रहे थे शाहरुख खान, फिर रानी ने की मदद, बादशाह ने भी संवारे बाल, दिखी टीना-राहुल की बॉन्ड

Must read

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के आयोजन में अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पर हर किसी की निगाहें रहीं। दोनों की स्पेशल बॉन्ड और खास दोस्ती देखने को मिली। अब इनके खास पलों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा। कई फिल्मों में साथ काम करने वाले ये दोनों कलाकार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और इनके बीच अच्छी दोस्ती भी है। दोनों ने एक ही दिन अपना राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है। दोनों काफी उत्साहित दिखे और इसी दौरान दोनों के बीच खास पल भी देखने को मिले, जहां दोनों एक-दूजे को सपोर्ट करते नजर आए। दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनसे लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे।

शाहरुख की रानी ने की मदद
सोशल मीडिया पर इस समारोह से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल छू लिया है। वीडियो में दिखाया गया कि जब शाहरुख, रानी और विक्रांत मैसी स्टेज से अवॉर्ड लेकर लौटते हैं और मेडल गले में पहनते हैं। इस दौरान रानी और विक्रांत इसे आराम से पहन लेते हैं, लेकिन शाहरुख खान को हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण थोड़ी परेशानी होती है। पहले उन्हें विक्रांत इसे सेट करके देते हैं और फिर भी हो रही दिक्कत के बाद रानी उनकी हेल्प करती हैं। रानी मुखर्जी ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने बिना देर किए शाहरुख का मेडल उनके हाथ से लिया, बड़ी सादगी से उसे उनके गले में पहनाया और कॉलर ठीक करते हुए उन्हें पूरी तरह तैयार किया।

रानी के शाहरुख ने संवारे बाल
इसके के अलावा एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आगे-आगे रानी मुखर्जी चलती नजर आती हैं। इसी दौरान शाहरुख खान पीछ-पीछे चलते हुए उनका पल्लू संभालते हैं और एक जगह दोनों खड़े हो जाते हैं, इस दौरान रानी अपने बालों के लेकर कुछ कहती हैं और तभी शाहरुख झट से उनके बाल अपने हाथों से संवारते हैं। आस पास खड़े लोग दोनों को देखते हैं और उनकी जोड़ी की तारीफ करते हैं। कई लोगों को झट से ‘कुछ कुछ होता है’ के टीना और राहुल की याद आ जाती है।

फैंस हुए इमोशनल
यह छोटा सा जेस्चर फैंस को ‘कुछ कुछ होता है’ के राहुल-टीना की याद दिला गया। एक यूज़र ने लिखा, ‘राहुल-टीना मोमेंट है ये तो।’ दूसरे ने कहा, ‘रानी कितनी प्यारी हैं यार, शाहरुख का मेडल भी पहनाया और फोन से चेक भी करवाया। ऐसी दोस्ती सिर्फ फिल्मों में नहीं, असल में भी होती है।’ दोनों की गहरी दोस्ती फैंस के दिल में उतर गई है।

इन फिल्मों में दिखे साथ
बता दें, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने एक साथ 6 फिल्मों में लीड रोल निभाए हैं। इनमें ‘अभी अलविदा न कहना’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘वीर जारा’, ‘पहेली’, ‘चलते चलते’ जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। इनके बीच की केमिस्ट्री आज भी बॉलीवुड की सबसे चहेती मानी जाती है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article