सिंगर सोनू निगम के कॉन्सर्ट में नजर आए इस लड़के की अब हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग ये जाने को बेकरार हैं कि आखिर ये हैंडसम और चॉकलेटी बॉय कौन है। तो चलिए आपको सोनू निगम के कॉन्सर्ट में नजर आए इस लड़के के बारे में बताते हैं।
सोनू निगम अब अपने ‘सतरंगी रे टूर’ को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर ने अपने इस इंडिया टूर की शुरुआत मुंबई से की और अपनी दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस से ऑडियंस को खुश कर दिया। कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियंस की भारी भीड़ देखकर सोनू निगम भी खुश हो गए और अपनी हैरानी जाहिर की। सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट के वीडियो छाए हुए हैं, जिसमें एक लड़के की भी काफी चर्चा हो रही है। सोनू निगम के ‘सतरंगी रे’ इंडिया टूर के मुंबई कॉन्सर्ट में नजर आए इस क्यूट और चॉकलेटी बॉय को लेकर सब सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये कौन है। तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि सिंगर के बेटे नेवान हैं।
लाइमलाइट से दूर रहते हैं नेवान
सोनू निगम अपनी पर्सनल लाइफ, खासतौर पर अपने बेटे नेवान को पब्लिक की नजर से दूर रखते हैं। नेवान जब बच्चे थे, ‘कोलावेरी डी’ सॉन्ग कवर करने को लेकर चर्चा में आ गए थे, जिसके बाद से ही सिंगर ने अपने बेटे को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया। लेकिन, अब हाल ही में नेवान को उनके कॉन्सर्ट में देखा गया, जिसमे ब्रांड न्यू ट्रांसफॉर्मेशन के साथ दिखाई दिए और उनके इस लुक को लेकर यूजर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कभी गोलू-मोलू से दिखने वाले नेवान अब पहले की तुलना में काफी पतले हो चुके हैं।
चर्चा में नेवान निगम
सोनू निगम के बेटे नेवान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर भी नेवान के ट्रांसफॉर्मेशन पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं। सालों से लाइमलाइट से दूर रह रहे नेवान इस वीडियो में ब्लैक पैंट और ब्लैक जैकेट में नजर आ रहे हैं और पिता की ओर देखते हुए स्माइल कर रहे हैं। वीडियो सोनू निगम के हालिया कॉन्सर्ट का है, जिसमें नेवान बैकस्टेज खड़े हैं और म्यूजिक एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेवान के घुंघराले बाल और बदला अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। कई ने कमेंट करते हुए नेवान के लेटेस्ट लुक और अंदाज की जमकर तारीफ की है।
लाइमलाइट से दूर रहते हैं नेवान
सोनू निगम शुरुआत में कई बार नेवान के साथ देखे जाते थे। वह अपने शोज में भी बेटे को लेकर आते थे। लेकिन, बाद में उन्होंने नेवान को पब्लिक की नजरों से दूर रखने का फैसला लिया और नेवान भी लाइमलाइट से दूर रहने लगे। लेकिन, अब नेवान को देखने के बाद यूजर भी अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘कितना बड़ा हो गया है ये।’ एक ने लिखा- ‘वह जिस गर्व के साथ अपने पिता की ओर देख रहे हैं, कमाल का है।’ एक अन्य लिखता है- ‘नेवान… बचपन में कितना क्यूट था और अब कितना हैंडसम, बिलकुल अपने पिता की तरह।’
