10 C
Munich
Thursday, October 16, 2025

‘अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त…’, KBC 17 के जूनियर कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए वरुण चक्रवर्ती, कही ये बात

Must read

टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कौन बनेगा करोड़पति 17 के जूनियर प्रतियोगी इशित भट्ट को ट्रोल करने वालों और उनकी आलोचना होने के बाद रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने ट्रोलर को करारा जवाब दिया।

कौन बनेगा करोड़पति 17 के जूनियर प्रतियोगी इशित भट्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग अपने व्यवहार के कारण खूब ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बात करने के तरीके की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच अब टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ट्रोल हो रहे इस बच्चे का बचाव करते हुए एक नोट शेयर किया है। वहीं, कुछ लोग इशित भट्ट के रूखे व्यवहार और ओवर कॉन्फिडेंस के लिए उनके माता-पिता को दोष दे रहे हैं। इस पर अपने विचार रखते हुए वरुण ने बच्चों की परवरिश पर भी बात की।

बिग बी से बदतमीजी करने वाले बच्चे के सपोर्ट में आए वरुण चक्रवर्ती
गुजरात के इस बच्चे पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रूखे व्यवहार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज के प्रति कम सम्मान दिखाने का आरोप लगाया। एपिसोड के प्रसारण के बाद से ही ये बच्चा अपनी कही हुई बातों के कारण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। हर तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रहे इस बच्चे के लिए भारतीय लेग स्पिनर ने X पर लिखा, ‘यह इस बात का उदाहरण है कि सोशल मीडिया कैसे बेतुके जुमलेबाजों का अड्डा बन गया है! भगवान के लिए, वह बच्चा है!! उसे बड़ा होने दो!! अगर आप एक बच्चे को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो सोचिए कि समाज अभी भी इस बच्चे पर टिप्पणी करने वाले और भी कई पागलों को बर्दाश्त कर रहा है।’

KBC 17 का जूनियर कंटेस्टेंट इस वजह से हुआ ट्रोल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है। इसमें इशित भट्ट बिग बी से बदतमीजी से बात करता दिख रहा है। शो के दौरान उसके व्यवहार को देख अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए थे। हालांकि, सुपरस्टार उसकी हरकतों को नजरअंदाज करते दिखाई देते हैं, लेकिन अंत में उन्होंने उसे प्यार से समझाया। बिग बी उनसे सवाल पूछना शुरू करते उससे पहले ही वह दिग्गज अभिनता से कहता है, ‘मेरे को रूल्स पता हैं इसलिए आप मुझे अभी रूल्स समझने मत बैठना।’ बाद में जब अमिताभ बच्चन कठिन सवाल पूछते हैं तो विकल्प मांगता। खैर, उसके बाद भी वह जवाब गलत देता है और हार जाता है। ऐसे में सुपरस्टार अमिताभ इशित को जवाब न दे पाने पर कहते हैं, ‘कभी-कभी बच्चे ओवर कॉन्फिडेंस में गलती कर देते हैं।’

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article