12.1 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

वानिंदु हसरंगा रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं अफगनिस्तान के कप्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड

Must read

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है।

Wanindu Hasaranga Record: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा 18 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इतिहास रच सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा के पास भारत के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के राशिद खान को एक साथ पीछे छोड़कर टी-20 एशिया कप का नंबर-1 बॉलर बनने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है।

टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद खान
टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान के नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 विकेट चटकाए हैं। राशिद ने ये रिकॉर्ड दो दिन पहले ही बनाया था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 एशिया कप 6 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वहीं हसरंगा ने टी-20 एशिया कप में 12 विकेट लिए हैं। वह तीन विकेट लेते ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

टी-20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान (अफगानिस्तान) – 10 मैच: 14 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 6 मैच: 13 विकेट
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 8 मैच: 12 विकेट
अमजद जावेद (सयुंक्त अरब अमीरात) – 7 मैच: 12 विकेट
हार्दिक पांड्या (भारत) – 10 मैच: 12 विकेट

श्रीलंका के नंबर T20I गेंदबाज हैं वानिंदु हसरंगा
आपको बता दें कि वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के नंबर-1 टी20I बॉलर हैं। उन्होंने 81 मैचों की 79 पारियों में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 134 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो अब टी-20 एशिया कप के इतिहास के भी नंबर-1 गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं। एशिया कप 2025 में हसरंगा के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक दो मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं। ऐसे में वह सुपर-4 चरण शुरू होने से पहले फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।

सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को चाहिए जीत
एशिया कप 2025 की बात करें तो श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-ए का हिस्सा है। इस ग्रुप से अभी कोई भी टीम सुपर-4 में नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में आज का मैच काफी अहम है। श्रीलंका पहले ही दो मैच जीत चुकी है। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article