ICC वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम की ऑलराउंडर चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं हैं।
ICC Women’s ODI World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप का 30 सितंबर से आगाज होने जा रहा है। वूमेन्स वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मुकाबले से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलियन टीम को तगड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस को वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होना पड़ा है। हैरिस भारत के खिलाफ 20 सितंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम ODI में चोटिल हो गईं थी। भारतीय पारी के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया था। उनके पूरी तरह से ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है। ऐसे में उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है। बता दें, तीसरे ODI में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
हैरिस को उनके धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, खासकर निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने के लिए। 54 T20I मैचों में 155.52 के स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाने वाली हैरिस ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 विकेट हैं। अब तक उन्होंने 12 ODI मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं।
हैरिस की जगह अब 28 साल की हीथर ग्राहम को टीम में शामिल किया गया है। ग्राहम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती दो महिला नेशनल क्रिकेट लीग मैचों के बाद भारत में टीम से जुड़ेंगी। वह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और 6 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत कर चुकी हैं, जिनमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। लंबे समय बाद हीथर ग्राहम के पास ODI खेलने का मौका है। उन्होंने अपना आखिरी ODI मैच अक्टूबर 2019 में खेला था।
वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम: एलीसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलीस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेरेहम।