7.5 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

Must read

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में यह समन भेजा गया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने युवराज सिंह को समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट के दो पूर्व खिलाड़ियों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन जारी किया है।

इससे पहले इसी मामले में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन और सुरेश रैना को भी ED पूछताछ के लिए बुला चुकी है। माना जा रहा है कि एजेंसी इन खिलाड़ियों से ऐप से जुड़े लेन-देन और संभावित आर्थिक गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाएगी। ED की जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है और एजेंसी का फोकस इस बात पर है कि क्या खिलाड़ियों का नाम या छवि इस गैरकानूनी ऐप के प्रमोशन या किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल किया गया था।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article