थाना क्षेत्र के तितरा निवासी विशाल यादव की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां निवासी राजदेव शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र विशाल शर्मा और जीरादेई मोड़ निवासी मनोज चौहान का 22 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ अजय चौहान है. जबकि शेष आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के तितरा निवासी विशाल यादव की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां निवासी राजदेव शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र विशाल शर्मा और जीरादेई मोड़ निवासी मनोज चौहान का 22 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ अजय चौहान है. जबकि शेष आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के आपसी वर्चस्व को लेकर विशाल यादव की हत्या हुई थी. गिरफ्तार आरोपित गोलू चौहान और विशाल शर्मा के संदर्भ में एसडीपीओ ने बताया कि दोनों पर मैरवा, जीरादेई व सीवान उत्पाद थाना में शराब मामले में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दोनों ख़िलाफ़ पुलिस और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. 23 मार्च को हुई थी विशाल की हत्या- बताते चलें कि तितरा गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल यादव की हत्या 23 मार्च की शाम अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था. इस मामले में मृतक की मां मां तेतरी देवी ने दस के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें उक्त गोलू चौहान और विशाल शर्मा के अलावें फुलवरिया निवासी शिवसागर यादव, श्रीकांत यादव, अंकित कुमार, शिवम यादव, तितरा का विशाल यादव, हरेंद्र शर्मा, इमलौली के नौलाटन यादव व गोलू यादव शामिल है. इधर घटना के बाद 24 मार्च को स्थानीय लोगों ने सीवान मैरवा मुख्य मार्ग के जाम कर आगजनी किया था. वहीं दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमितेश कुमार ने एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया था. जिसमें इंस्पेक्टर मुकेश झा, दरौली थानाध्यक्ष, तत्कालीन एएसआई डॉली कुमारी सहित अन्य शामिल है. इसी मामले में घटना के बाद एसपी ने मैरवा थाना के प्रभारी को निलंबित भी करते हुए थाना की कमान एएसआई डॉली कुमारी को सौंपा था. इधर सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया की विशाल यादव की हत्या की तार शराब से जुडा हुआ है. जिसमें शराब माफियाओं का दो गैंग चलता है. दोनों गैंग के आपस मे लड़ने से विशाल यादव की हत्या होने की बात सामने आ रही है. हालांकि विशेष टीम शराब की गैंग और घटना का उद्भेदन में लगी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से कुछ अहम सुराग मिला है. जो इस हत्याकांड का खुलासा करने में आगे टीम की मदद करेगा