18.3 C
Munich
Wednesday, July 30, 2025

दरभंगा -दहेज में पांच लाख रुपये लाने के लिए विवाहिता को मारपीट कर किया जख्मी

Must read

दरभंगा-लक्ष्मीपुर निवासी मो. शमीम अंसारी की पत्नी निखत परवीन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पति सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बहेड़ी. लक्ष्मीपुर निवासी मो. शमीम अंसारी की पत्नी निखत परवीन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पति सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में लक्ष्मीपुर निवासी मो. शमीम से हुई थी. तीन-चार महीने बाद पति व सास पांच लाख रुपये दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. इसपर वह अपनी मायके बिरौल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चली गयी. गत 10 जून को पति व उनके बहनोई मुन्ना अंसारी पारिवारिक समझौता कर उसे घर लाये. उसी दिन फिर से सास शहनाज खातून व पति दहेज की मांग करने लगे. मना करने पर दोनों ने मारकर जख्मी कर दिया. बाद में ननद सुरैया परवीन, मोमिना परवीन, नंदोई अरमान अंसारी व मुन्ना अंसारी ने भी मारपीट की. जख्मी हालत में डीएमसीएच में इलाज हुआ. बेंता पुलिस के समक्ष पीड़िता ने बयान दर्ज कराया. इस आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
#दहेज प्रताड़ना #दरभंगा समाचार #महिला उत्पीड़न #घरेलू हिंसा #प्राथमिकी दर्ज #दहेज प्रताड़ना #दरभंगा समाचार #महिला उत्पीड़न #घरेलू हिंसा #प्राथमिकी दर्ज #Dowry Harassment #Domestic Violence #Darbhanga News #FIR Filed #Women’s Rights

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article