31.5 C
Munich
Wednesday, July 2, 2025

500000 रुपये दो वरना बच्चों को मार डालूंगा” – शेर नाम के दरिंदे की धमकी से कांप उठा वीरपाल, पत्नी को भी बनाया बंधक

Must read

हरदोई/बिहार।
वीरपाल इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। तीन छोटे-छोटे बच्चों के पिता वीरपाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी पम्मी को शेर नाम के एक व्यक्ति ने जादू-टोने और दबंगई के दम पर बंधक बना लिया है। यही नहीं, शेर आए दिन वीरपाल को जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शेर ने साफ कहा –

“अगर ₹5 लाख नहीं दिए तो तेरे तीनों बच्चों को खत्म कर दूंगा। और पुलिस-प्रशासन से मदद ली तो भी सबको मार डालूंगा।”

कैसे हुआ यह पूरा मामला?

वीरपाल की शादी बिहार के कोरमा इलाके की रहने वाली पम्मी से हुई थी। शादी के बाद पम्मी ने एक आदर्श पत्नी की तरह अपने धर्म का पालन किया। वीरपाल और पम्मी के तीन बच्चे भी हैं। लेकिन तीन महीने पहले पम्मी ने अपने पति वीरपाल से कहा कि “मेरे माता-पिता की तबीयत खराब है, मैं बिहार मायके जा रही हूं।”

इसके बाद पम्मी अपने ससुराल लौटकर कभी नहीं आई। वीरपाल ने कई बार अपनी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच शेरू नाम का व्यक्ति, जो प्रदीप मुंडा किस्म का दबंग और झगड़ालू बताया जाता है, पम्मी की जिंदगी में शैतान बनकर आ गया।

बलात्कार की कोशिश, गंदी नजर और बंधक बनाने का आरोप

वीरपाल का आरोप है कि शेरू उनकी पत्नी पम्मी के साथ जबरदस्ती गलत हरकतें करता है। शेरू ने पम्मी के साथ बलात्कार की कोशिश भी की और उसे धमकाया कि वह अपने पति के पास न जाए। शेरू का कहना है – “मेरे साथ रहो, नहीं तो तुम्हारे पति और बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ेगा।”

शेरू की ये धमकी यहीं नहीं रुकी। उसने वीरपाल को भी फोन पर धमकाकर कहा कि “अगर ₹500000 नहीं दिए तो तेरे तीनों बच्चों को एक-एक कर मार दूंगा। पुलिस-प्रशासन को बताया तो तुझे भी जिंदा नहीं छोड़ूंगा।”

कौन है शेर?

शेरू का असली नाम शेरू प्रदीप मुंडा बताया जा रहा है। वह ऐसा व्यक्ति है जो आए दिन झगड़ा-फसाद करने और दूसरों की औरतों पर गंदी नजर डालने के लिए कुख्यात है। गांव के लोग भी उससे डरते हैं। अब उसने वीरपाल के पूरे परिवार को तबाह करने की कसम खा ली है।

पुलिस प्रशासन बेखबर, परिवार सहमा

वीरपाल का कहना है कि उसने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, शेरू की धमकियों से उसका पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। तीन मासूम बच्चों की जिंदगी खतरे में है और उनकी मां बंधक बन चुकी है।

अब सवाल – क्या मिलेगा इंसाफ?

यह मामला न सिर्फ एक परिवार की बर्बादी की कहानी है, बल्कि समाज और प्रशासन के मुंह पर करारा तमाचा भी है। आखिर कब तक शेरू जैसे दरिंदे बेखौफ घूमते रहेंगे? कब मिलेगा वीरपाल और उसके मासूम बच्चों को न्याय?

यदि आप चाहें तो इस खबर के हिंदी शॉर्ट हेडलाइन, सोशल मीडिया कैप्शन और थंबनेल टैगलाइन भी अभी तैयार कर दूंगी, ताकि इसे आपके क्राइम, मानवाधिकार और सनसनी कैटेगरी में तेजी से पब्लिश किया जा सके। आदेश दें।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article