13.9 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

बिहारः मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच LIVE एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका; देखें वीडियो

Must read

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना इलाके के गांधी चौक से अशोक चौक जाने वाली रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुजफ्फरपुर: बिहार में एक एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस ने अपराधियों को दबोचने के लिए उनकी कार के चक्के को निशाना बनाते हुए गोली चलायी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दिख रहा है कि पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हैं जबकि अपराधी स्कॉर्पियो पर थे। पुलिस ने जब अपराधियों को घेरा तो वो स्कॉर्पियो गाड़ी को रिवर्स में ही लेकर भागे।

अपराधी रिवर्स गियर में गाड़ी लेकर भागे

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने अपराधियो को घेर लिया। अपराधी स्कार्पियो से थे। पुलिस बाइक पर थे। बिल्कुल फिल्मी सीन की तरह ही अपराधी रिवर्स गियर में गाड़ी लेकर भागा। पुलिसकर्मी बाइक से खदेड़ते रहे। वहीं मौका पाकर स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को सीधी दिशा में लेकर भागने लगा तो बाइक से उतरकर एक पुलिसकर्मी ने स्कॉर्पियो के चक्के को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक करके कई गोली चलाई।

पुलिस एनकाउंटर सीसीटीवी में कैद

साहेबगंज थाना इलाके के गांधी चौक से अशोक चौक जाने वाली सड़क पर यह मुठभेड़ हुआ है। पुलिस अपनी जान की परवाह किये बगैर बहादुरी दिखाते हुए सामने से स्कार्पियो पर गोलियां दागी लेकिन अपराधी चालाकी से गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर फरार होने में सफल रहे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस की पकड़ में नहीं आए अपराधी

वहीं एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि साहेबगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि अपराधी कुछ साजिश रच रहे हैं। इसके बाद उनका पीछा किया गया था। पुलिसकर्मी को देखते ही गाड़ी में सवार अपराधी तुरंत स्कार्पियो को रिवर्स की और उसके बाद तेज रफ्तार में अशोक चौक की तरफ मोड़ लिया। वहां से भाग निकले। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। अपराधी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article