फैजाबाद/रुदौली।
अमराई गांव निवासी राजेश कुमार का परिवार इन दिनों भारी मुसीबत से गुजर रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उनका कच्चा घर ढह गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है।
राजेश कुमार जी ने बताया कि बारिश का पानी घर में भर गया था और इसी दौरान दीवारें गिरने लगीं। किसी तरह परिवार के लोग बच निकले, लेकिन अब उनके पास रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है।
परिवार में पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। राजेश कुमार जी का कहना है कि वे बेहद गरीब हैं और इतनी बड़ी आपदा से उबरने के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है।
उन्होंने प्रशासन से आवास की सुविधा और तत्काल मदद की अपील की है, ताकि उनके बच्चों को सुरक्षित छत मिल सके और परिवार को इस कठिन परिस्थिति से राहत मिल सके।
गांव के लोगों का भी कहना है कि राजेश कुमार जैसे गरीब परिवारों को सरकार की ओर से तुरंत मदद पहुंचाई जानी चाहिए।
