जनपद जौनपुर के लोनिया परी पाना अच्छन गांव में बीती रात चोरों ने कई घरों को निशाना बना लिया। ग्रामीण केसरी प्रसाद के अनुसार, 20/21 अगस्त 2025 की रात कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आए और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की वारदात सिर्फ एक घर तक सीमित नहीं रही। चोरों ने गांव के प्रभा, लक्ष्मण, टिहरी, ज्ञानेन्द्र, सुरेश, हिरावली, लहरी राम, श्यामप्रीत और राज किशोर के घरों को भी निशाना बनाया। इन घरों से भी जेवरात और नकदी चोरी होने की पुष्टि हुई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, चोरी की घटनाओं के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई और स्थानीय थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी हो और चोरी हुए सामान की बरामदगी की जाए।
