6.2 C
Munich
Sunday, October 26, 2025

परिवारिक विवाद में फंसी पंखी जी, सड़क पर काट रहे दिन – रात होटल में ठहरने को मजबूर

Must read

जयपुर/असम।
राजस्थान के जयपुर निवासी पंखी जी की शादी अजय से हुई थी। उनका एक छह साल का बेटा देवांशु भी है। परिवार इस समय गंभीर परेशानी से गुजर रहा है।

जानकारी के अनुसार, पंखी जी अपने पति और बेटे के साथ असम में रह रही थीं, लेकिन वहां लगातार दिक़्क़तें आने के कारण उनकी मां ने उन्हें मायके बुला लिया। मां ने भरोसा दिया कि वे उन्हें अपने घर में रखेंगी, लेकिन जब पंखी जी असम पहुंचीं तो उनके पिता ने घर में जगह देने से साफ इंकार कर दिया।

पिता का आरोप है कि पंखी जी जमीन-जायदाद लेने के इरादे से आई हैं। गौरतलब है कि पहले से ही पति–पत्नी यानी पंखी जी की मां और पिता के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

इधर, पंखी जी के पति अजय का हाल ही में हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, जिससे पूरा परिवार आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहा है। पंथि जी ने कहा कि वे कुछ दिनों में वापस चली जाएंगी, लेकिन अचानक ट्रेन टिकट मिलना संभव नहीं है। फिलहाल परिवार होटल में रात बिताने को मजबूर है और दिनभर सड़क पर भटक रहा है।

पंथि जी की मां का कहना है कि वे जल्द ही किराए का कमरा दिलवाने की व्यवस्था करेंगी। वहीं, पंथि जी का सवाल है कि “एक ही दिन में किराए का कमरा कहां मिलता है?”

यह विवाद न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि एक छोटे बच्चे के लिए भी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रहा है

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article