13.9 C
Munich
Tuesday, October 14, 2025

प्रशांत किशोर ने खोया आपा, JDU के राष्ट्रीय महासचिव की तुलना कुत्ते से की, कहा- “कुत्ते की बातों का जवाब नहीं देते”

Must read

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक सवाल के जवाब देने के दौरान इतना भड़क गए कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव की तुलना कुत्ते से कर दी।

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करने के दौरान अपना आपा खो दिया। उन्होंने JDU के राष्ट्रीय महासचिव को लेकर विवादित टिप्पणी की। प्रशांत किशोर ने JDU के राष्ट्रीय महासचिव की तुलना कुत्ते से की है।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
दरअसल पत्रकारों ने प्रशांत किशोर से पूछा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने आपके ऊपर शराब माफियाओं से मिली भगत का आरोप लगाया है। इस सवाल पर प्रशांत किशोर भड़क गए और JDU के राष्ट्रीय महासचिव की तुलना कुत्ते से कर दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि सड़क पर चलने वाले कुत्ते की बातों का वो जवाब नहीं देते हैं।

बता दें कि प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा को लेकर रविवार की देर शाम किशनगंज पहुंचे थे। शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में उन्होंने बदलाव सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने सभा में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को पैगम्बर मोहम्मद साहब के साथ-साथ धर्म का हवाला देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश की।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल को लेकर भी भड़के
पत्रकारों ने जब प्रशांत किशोर से पूछा कि भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आपके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। इस पर पीके ने कहा कि संजय जायसवाल जैसे 100 नेता भी आ जाएं तो वो डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की तरफ भागता है और संजय जायसवाल जैसे लोग प्रशांत किशोर को नोटिस भेजते हैं।

जेडीयू को 25 सीटें नहीं आएंगी- पीके
वहीं प्रशांत किशोर से जब पूछा गया कि आपने कहा है कि जेडीयू को 25 सीट आईं तो राजनीति छोड़ देंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे बंगाल में भाजपा को 100 सीट नहीं आईं, उसी तरह बिहार में भी जेडीयू को 25 सीट नहीं आएंगी और वो राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे।

प्रशांत किशोर ने सियासत की वैतरणी पार करने के लिए न सिर्फ खुद मुस्लिम टोपी पहनी बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच उनके कार्यकर्ताओं द्वारा टोपी का वितरण किया गया। सभा में आने वाले लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी और लोग धक्का मुक्की करते नजर आए। लोगों ने कहा कि खाना खिलाने और 500 रुपया देने की बात हुई थी लेकिन सिर्फ नाश्ता दे दिया गया है जबकि वो पूर्णिया और अररिया जिले से लंबी दूरी तय करके यहां पहुंचे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article